menu-icon
India Daily

Apple Watch ने फिर बचाई एक महिला और उनके अजन्मे बच्चे की जान, इस तरह दिया अलर्ट

Apple Life Saving Device: Apple Watch ने एक महिला और उसके अजन्मे बच्चे की जान बचाई थी. 8 महीने प्रेग्नेंट महिला को उनकी वॉच ने उनकी हार्ट से संबंधित कुछ अलर्ट दिया. इसे देखकर महिला की स्थिति चेक की गई और फिर इनका इमरजेंसी में सी-सेक्शन किया गया. चलिए जानते हैं कि महिला के साथ ऐसा क्या हुआ था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Apple Life Saving Device
Courtesy: Canva

Apple Life Saving Device: यह पहली बार नहीं है जब Apple Watch ने किसी की जान बचाई हो. ऐसे मामलों के बारे में पिछले कुछ सालों में हम सभी ने काफी सुना है. इस वॉच की मदद से लोगों ने अपने जान बचाई है और किसी गंभीर बीमारी का पता पहले चल पाया है. हाल ही में, Apple Watch ने 8 महीने की गर्भवती महिला की मदद की. इस डिवाइस ने महिला को उनकी हेल्थ के बारे में सूचित किया जिससे उन्हें मदद मांगने का समय मिल गया. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple Watch ने राहेल मनालो और उसके अजन्मे बच्चे की जान बचाने में मदद की. मनालो उस समय 33 वीक प्रेग्नेंट थीं और उनकी दिल की धड़कन तेज हो गई थी. जब उन्हें कुछ अजीब लगा तो उन्होंने अपनी वॉच के EKG फंक्शन का इस्तेमाल किया. मनालो को कई हफ्तों से चक्कर आ रहे थे, सांस फूल रही थी और थकान हो रही थी. पहले तो उसने इन सभी लक्षणों को अनदेखा कर दिया. उन्हें लगा कि वो प्रेग्नेंट हैं इसलिए ऐसा हो रहा है. 

मिली क्विक मेडिकल हेल्प: 

मनालो एक हृदय रोग विशेषज्ञ हैं तो उन्हें पता था कि ये लक्षण सही नहीं थे लेकिन जब उनकी हार्ट रेट 150 बीट प्रति मिनट तक पहुंची तो उन्हें चिंता होने लगी. उनकी Apple वॉच की EKG रीडिंग ने उन्हें इस स्थिति के लिए आगह किया जिसके चलते उन्होंने क्विक मेडिकल हेल्प ली.

UCLA में, विशेषज्ञों ने बताया कि उन्हें वेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया हो रहा था. यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें दिल के लोअर चैम्बर में सही से ब्लड पंप नहीं हो पाता है. उनका हार्ट काफी स्ट्रेन में था क्योंकि ये उनके और उनके बच्चे दोनों के लिए काम कर रहा था. ऐसे में उन्हें हार्ट अटैक भी आ सकता था. 

महिला का चेकअप करने के बाद मनालो का 34 वीक में ही इमरजेंसी सी-सेक्शन करना पड़ा. सब कुछ ठीक रहा और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम सामंथा रखा गया. इस बच्ची का वजन 4 पाउंड और पांच औंस था. डिलीवरी के बाद दवाइयों और मामूली सर्जरी से मनालो की दिल से संबंधित परेशानी भी दूर हो गई.