menu-icon
India Daily

Apple Watch का एक और कमाल, महिला की जान बचाने के लिए की डॉक्टर की मदद

एक महिला को फ्लाइट में सांस की दिक्कत हो रही थी और उसकी जान बचाने में एप्पल वॉच ने डॉक्टर की मदद की. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Apple Watch

हाइलाइट्स

  • Apple Watch ने फिर बचाई जान
  • महिला को बचाने में की डॉक्टर की मदद

Apple Watch एक ऐसी स्मार्टवॉच है जिसनें लोगों की जान बचाई है. जी हां, ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पर Apple Watch ने लोगों को सतर्क कर या SOS भेजकर उनकी जान बचाई है. अब एक और किस्सा सामने आ गया है जिसके अनुसार, एक महिला को फ्लाइट में अजीब लग रहा था और इस समय उसकी मदद की Apple Watch ने. किस्मत से, वहां एक डॉक्टर भी था और महिला की जान बचाने के लिए Apple Watch की मदद ली.

क्या है मामला:

9 जनवरी को यूके से इटली की फ्लाइट में 70 साल की ब्रिटिश महिला को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी थी. फ्लाइट क्रू ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मदद मांगी. वहां, राशिद रियाज नाम के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) डॉक्टर मौजूद थे. रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय डॉ. रियाज ने क्रू से पूछा कि क्या महिला की हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए कोई Apple Watch है. 

डॉक्टर ने Apple Watch पर महिला की ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक किया. इससे पता चला कि महिला का ऑक्सीजन लेवल कम था. साथ ही यह भी बताया कि महिला को हार्ट रिलेटेड प्रॉब्लम है. 

फिर डॉक्टर ने फ्लाइट के दौरान कहा कि एप्पल वॉच ने उन्हें महिला के लो ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने में मदद की. साथ ही फ्लाइट या किसी भी सफर के दौरान वियरेबल डिवाइस कितनी जरूरी हैं, इस बात पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने फिर फ्लाइट स्टाफ से ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन सिलेंडर मांगा. इसका इस्तेमाल फ्लाइट लैंड होने तक महिला के ऑक्सीजन लेवल को स्टेबल करने के लिए किया गया.  

हालांकि, Apple Watch की Blood Oxygen ऐप केवल सतर्क करने के लिए है. इसे मेडिकली यूज नहीं किया जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी मैसिमो के साथ पेटेंट विवाद के कारण एप्पल ने हाल ही में सीरीज 9 और Ultra 2 Apple Watch से इस एप को हटा दिया है. यह फैसला पिछले महीने इन Apple मॉडलों की बिक्री में अस्थायी रोक के बाद लिया गया था.