Apple Vehicle Motion Cues Feature: अमेरिका की टेक कंपनी Apple उन लोगों के लिए एक नया फीचर लाने वाला है जिन्हें गाड़ी में बैठकर उल्टी आने की परेशानी रहती है. अगर आपके पास आईफोन है तो आप मोशन सिकनेस की परेशानी से निजात पा सकते हैं. कंपनी के अनुसार, यह परेशानी बत आती है जब आपका शरीर कुछ और महसूस कर रहा होता है और आंखों कुछ और देख रही होती हैं. इसी परेशानी से निजात पाने के लिए Apple iPhones और iPads के लिए कंपनी नया फीचर पेश करने जा रही है जिसका नाम Vehicle Motion Cues रखा जा सकता है. यह उन लोगों की मदद करेगा जिन्हें गाड़ी में बैठकर चक्कर आते हैं और फिर उल्टी जैसी फीलिंग आती है.
कैसे काम करेगा ये फीचर: Vehicle Motion Cues फीचर के साथ आंखों और शरीर को एक ही जैसी चीज दिखाई और महसूस कराई जाएगी. इस फीचर तहत स्क्रीन पर जिस स्पीड से गाड़ी की दिशा बदलेगी उसी स्पीड से छोटे-छोटे डॉट्स हिलते रहेंगे. ऐसे में गाड़ी जिस डायरेक्शन में जाएगी डॉट्स उसी डायरेक्शन में जाएंगे तो आपका शरीर जो महसूस कर रहा है वहीं आपकी आंखें भी देख पाएंगी. इससे लोगों को घबराहट कम होगी और मोशन सिकनेस की परेशानी भी कम हो जाएगी. वैसे तो यह फीचर डॉफल्ट रूप से ऑन रहेगा लेकिन आप इसे कंट्रोल सेंटर के साथ ऑन या ऑफ कर पाएंगे.
एक्सेसिबिलिटी फीचर्स भी हो सकते हैं पेश: कंपनी जल्द ही आई ट्रैकिंग फीचर भी पेश कर सकता है. इस फीचर की मदद से शारीरिक रूप से अक्षम यूजर आईफोन या आईपैड पर अपनी आंखों से ही नेविगेट कर पाएगा. चाहें स्क्रॉलिंग हो या स्वाइप कुछ फंक्शन्स के साथ यह फीचर कंपेटिबल रहेगा.
CarPlay में वॉयस शॉर्टकट फीचर की मदद से हाथ लगाए बिना काम किया जा सकेगा. साथ ही अपनी पसंद के शब्द और मुश्किल शब्दों को पहचानने की सुविधा, कलर फिल्टर और आवाज पहचानने वाले फीचर भी शामिल हैं. इन फीचर्स की मदद से अगर गाड़ी में बैठे लोगों को कम सुनाई देता है तो वो हॉर्न और सायरन की आवाज सुन सकेंगे.
इस लिस्ट में CarPlay फीचर है जो आपको मुश्किल शब्द पहचानने, कलर फिल्टर और साउंड आइडेंटिफिकेशन में मदद करेंगे. इनके तहत पैसेंजर्स या ड्राइवर्स जिन्हें सुनाई नहीं देता या फिर सुनने में दिक्कत होती है वो साइरन और कार हॉर्न्स के लिए अलर्ट सेट कर पाएंगे.