menu-icon
India Daily

iPhone 16 खरीदने पर मिलेगा 37900 रुपये तक का ऑफर, बस करना होगा ये काम

Apple Trade-In Program: अगर आप अपने लिए नया आईफोन 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपके पास पुराना फोन भी आईफोन है तो आपको उसका अच्छा ट्रेड इन ऑफर मिल सकता है. पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 37,900 रुपये तक का ट्रेड-इन ऑफर मिल सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Apple Trade-In Program
Courtesy: Apple

Apple Trade-In Program: iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. अगर आप पुराने आईफोन को छोड़कर नए फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Apple के ट्रेड-इन प्रोग्राम के जरिए अपने पुराने आईफोन की अच्छी कीमत पा सकते हैं. पुराने iPhone को ट्रेड-इन करने से आपको मॉडल और स्थिति के आधार पर डिस्काउंट ऑफर किया जाता है. एक्सचेंज वैल्यू जानने से पहले नए फओन्स की कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं. 

Apple iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है. यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है. 

क्या है Apple का ट्रेड-इन प्रोग्राम:

Apple कंपनी यूजर्स को उनके पुराने आईफोन के बदले अच्छा दाम देता है. अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहते हैं और आपके पास पुराना आईफोन भी है तो Apple का ट्रेड-इन प्रोग्राम काफी बचत करा सकते हैं. Apple का कहना है कि अगर यूजर का पुराना फोन क्रेडिट के योग्य नहीं है तो कंपनी इसे फ्री में रिसाइकल करेगी. 

किस फोन पर कितना मिलेगा डिस्काउंट: 

iPhone 15 को अगर आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इसके एवज में आपको 37,900 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. फोन के स्टोरेज के आधार पर कीमत अलग-अलग हो सकती है. iPhone 14 की बात करें तो इसे एक्सचेंज करने पर Apple के ट्रेड-इन प्रोग्राम के तहत आपको नए iPhone 16 की कीमत पर 32,100 रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा iPhone 13 या iPhone 12 की बात करें तो इन्हें एक्सचेंज करने पर क्रमश: 31,000 रुपये 20,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा.