Cyber Scam Safety Tips: Apple ने SMS थ्रेट, फिशिंग आदि जैसे घोटालों को पहचानने के लिए कुछ सुझाव शेयर किए हैं. iPhone बनाने वाली कंपनी ने अपने सिक्योरिटी सपोर्ट डॉक्यूमेंट को अपडेट किया है जो स्कैम से बचने के तरीके बताते हैं. इससे आपको यह पता चलेगा कि आपको अगर संदिग्ध ईमेल, फोन कॉल या इस तरह के अन्य मैसेज मिलते हैं तो आपको क्या करना है. चलिए जानते हैं एप्पल ने क्या-क्या टिप्स दिए हैं.
Apple का कहना है कि फिशिंग और SMS थ्रेट जैसे स्कैम को सोशल इंजीनियरिंग स्कैम कहा जाता है. इस तरह के स्कैम में जिन यूजर्स को टारगेट किया जाता है उनके निजी डाटा को चुराना और बैंक अकाउंट खाली करने जैसा काम किया जाता है. चलिए जानते हैं iPhone और iPad को हैकर्स के चुंगल से कैसे दूर रखें.
कभी भी अपना पसर्नल डाटा या सिक्योरिटी कोड जैसे पासवर्ड आदि किसी के साथ शेयर न करें. कभी भी इस तरह की जानकारी किसी ऐसे वेबपेज पर दर्ज न करें जिस पर आपको रिडायरेक्ट किया हो.
अपनी Apple ID को सिक्योरर्ड रखें. टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करें. इससे डिवाइस और अकाउंट सिक्योर रहेंगे. कभी भी अपने Apple ID पासवर्ड या वेरिफिकेशन कोड को किसी के साथ शेयर न करें. Apple कभी भी आपको मदद करने के लिए यह जानकारी नहीं मांगता है.
किसी को पेमेंट करने के लिए कभी भी Apple गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल न करें.
ऐप स्टोर या iTunes स्टोर पर अगर कुछ खरीद रहे हैं तो अपने आधिकारिक Apple ईमेल को वेरिफाई करें.
आपको अपनी Apple डिवाइस और डाटा को सुरक्षित रखने का तरीका समझने की जरूरत है।
सॉफ्टवेयर को केवल उन आधिकारिक सोर्सेज से डाउनलोड करें.
संदिग्ध या अनचाहे मैसेजे में लिंक को फॉलो न करें या अटैचमेंट को न खोलें और न ही सेव करें.
अगर कोई आपसे एप्पल से होने का दावा करता है तो उस मैसेज या कॉल को तवज्जो न दें. साथ ही सीधे एप्पल से कॉन्टैक्ट करें.