IPL 2025

चोरी की अब नो टेंशन, एपल यूजर्स के लिए आया यह शानदार अपडेट

Apple Stolen Device Protection Feature: Apple अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर सामने आया है. इस फीचर का नाम है स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन.इस अपडेट से आईफोन की सिक्योरिटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

Imran Khan claims

Apple Stolen Device Protection Feature: Apple  अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर सामने आया है. इस फीचर का नाम है स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन. एपल ने हाल ही में  iOS 17.3 और iPadOS 17.3 का अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के तहत आपको यह सिक्योरिटी फीचर मिलेगा. एपल के इस अपडेट से आईफोन की सिक्योरिटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

कंपनी के मुताबिक, नए अपडेट के साथ रिलीज किया गया स्टोलेन डिवाइस का फीचर आईफोन यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित होगा. इसे ऑन करने के बाद सेव पासवर्ड को देखने के लिए भी फेस आईडी, पासवर्ड या टच की जरूरत होगी.

इसके अतिरिक्त इस फीचर को ऑन करने के बाद अगर डिवाइस किसी ऐसी जगह पर जाता है जहां वह पहले नहीं गया है तो इसके लिए भी फेस आईडी या पासवर्ड की जरूरत होगी. 

इस फीचर के आने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपका फोन चोरी होने के बाद भी चोर आपका प्राइवेट डाटा हासिल नहीं कर पाएगा.


इस तरह ऑन करें स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन

  • पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं. 
  • वहां tap Face ID & Passcode पर टैप करें.
  • इसके बाद पासकोड डालें.
  • अब Stolen Device Protection को ऑन करे.

 

India Daily