Apple Foldable iPhone: Apple कंपनी साल 2026 के सेकेंड हाफ में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है, जो कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. यह कदम कंपनी को तेजी से बढ़ते फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री दिलाएगा. Apple के आने से इस इंडस्ट्री में नई दिशा और क्वालिटी स्टैंडर्ड तय हो सकते हैं. फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ा है, जिसमें सैमसंग, हुआवेई और मोटोरोला जैसी कंपनियों का अहम योगदान रहा है.
सैमसंग ने अपनी Galaxy Z सीरीज से फोल्डेबल डिजाइन और मजबूती में लगातार सुधार किया है. हालांकि, Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन में एंट्री करने से मार्केट में कॉम्पेटीशन बढ़ेगा. Apple अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन के लिए लोकप्रिय है, जो यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट इस साल अपने पहली सालाना गिरावट का सामना कर रहा है, और 2024 में इसकी बढ़ोतरी सिर्फ 5% रहने की उम्मीद है. DSCC (डिस्प्ले सप्लाई चेन कंस्टलटेंट्स) का कहना है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन डिस्प्ले की डिमांड 22 मिलियन पैनल्स के आसपास रुक गई है और आने वाले समय में इस मांग में और गिरावट आ सकती है. हालांकि, Apple के आने से मार्केट में कुछ उम्मीदें हैं, क्योंकि Apple के बारे में माना जा रहा है कि वह इस कैटेगरी में नया स्टैंडर्ड लाएगा.
Apple का पहला फोल्डेबल iPhone एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगा जिसमें फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जो कई हजारों बार फोल्ड होने के बावजूद अपनी क्वालिटी बनाए रखेगा. इसके अलावा, इसका डिजाइन भी Apple की मौजूदा iPhone सीरीज से मिलता-जुलता दिखाई दे सकता है. इसमें एक नया मैकेनिज्म पेश किया जा सकात है. इस डिवाइस में पावरफुल चिप, हाई क्वालिटी कैमरा और Apple की प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल सकता है.
फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में Apple की एंट्री एक अहम मोड़ हो सकती है, लेकिन यह भी ध्यान में रखना जरूरी है कि अगर यह मार्केट पहले ही अपने मैक्सिमम लेवल पर पहुंच चुका है, तो अन्य स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर्स को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसे अकेले Apple हल नहीं कर सकता. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Apple का फोल्डेबल iPhone बाजार में कितना बदलाव ला पाता है.