Apple Watch का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें ये खबर, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

Apple Watch Users Warning: अगर आप एप्पल वॉच का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी ने आपके लिए एक बड़े रिस्क की जानकारी दी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

Shilpa Srivastava

Apple ने यूजर्स से आग्रह किया है कि Apple Watch को चार्ज करने के लिए थर्ड-पार्टी चार्जर्स का इस्तेमाल न करें. यह यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी हैं. हाल ही में आए एक अपडेट में कंपनी ने कहा है कि आधिकारिक चार्जर का इस्तेमाल न करने पर जोखिम बढ़ जाता है. कंपनी ने कहा कि अगर आप नकली या अनसर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको स्लो चार्जिंग, बार-बार वाइब्रेशन और बैटरी लाइफ कम होने की परेशानी आ सकती है. 

ओरिजिनल Apple चार्जर कैसे पहचानें?
कंपनी ने कहा है कि Apple द्वारा बनाए जाने वाले ऑथेंटिक चार्जर व्हाइट कलर के होते हैं. कुछ Apple Watch चार्जर्स के केबल पर टेक्सट और रेग्यूलेटरी मार्किंग्स होती हैं. जिन चार्जर्स का कलर अलग होता है या चार्जिंग कनेक्टर के साथ आते हैं वो एप्पल के आधिकारिक चार्जर नहीं होते हैं. दूसरे एप्पल चार्जर्स की तरह Apple Watch का चार्जर केबल व्हाइट होता है. लेकिन Apple Watch Ultra का केबल ब्रेडेड है.

Apple Watch यूजर्स MFi-सर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं. MFi-सर्टिफाइड चार्जर्स की कंपनी ने टेस्टिंग की है और ये कंपनी की सेफ्टी और परफॉर्मेंस पर पूरी तरह से सटीक बैठते हैं. इन पर Made for Apple Watch या MFi का लोगो दिया गया होता है. 

चार्जर का मैन्यूफैक्चरर कैसे चेक करें?

  • अपने चार्जिंग केबल को Mac से कनेक्ट करें. 

  • फिर Apple menu सेलेक्ट करें और फिर System Settings पर जाएं. इसके बाद साइडबार में दिए गए General पर जाएं. 

  • राइट में दिए गए About पर जाएं. 

  • फिर System Report पर क्लिक करें और USB पर क्लिक करें. 

  • अपने वॉच का चार्जर सेलेक्ट करें और View Details पर टैप करें. 

  • अगर वॉच का चार्जर एप्पल ने बनाया होगा तो उसके मैन्यूफैक्चरर में Apple Inc. लिखा होगा. 

Apple Watch यूजर्स को क्या करना चाहिए?
देखा जाए तो नॉन-सर्टिफाइड चार्जर से पैसे काफी बचते हैं लेकिन रिस्क भी बढ़ जाता है. ऐसे में थोड़ा पैसा खर्च करने पर अगर सेफ्टी मिल जाती है तो कंपनी के ओरिजिनल चार्जर या फिर MFi-सर्टिफाइड चार्जर लेना ही सही रहेगा.