iPhone Display: Apple 2025 की शुरुआत तक सभी iPhone मॉडल के लिए OLED टेक्नोलॉजी पेश कर देगा. इस बदलाव को लेकर कंपनी जल्द ही अंतिम दौर पर पहुंच सकती है. कंपनी अपने चौथे जनरेशन iPhone SE में OLED डिस्प्ले पेश करने की योजना बना रहा है. अभी तक इस फोन में LCD स्क्रीन दी जाती है. इस कदम से Apple की सप्लाई चेन प्रभावित हो सकती है. बता दें कि जापान डिस्प्ले (JDI) और Sharp, iPhone के लिए LCD पैनल के लंबे समय से सप्लायर रहे हैं जो अब कंपनी के फोन बिजनेस से बाहर होने वाले हैं.
यह बदलाव 2017 में लॉन्च हुए iPhone X के साथ हुआ था जिसमें OLED स्क्रीन दी गई थी. तब से, Apple ने धीरे-धीरे अपने हाई-एंड मॉडल में LCD डिस्प्ले को खत्म कर दिया है. iPhone SE, Apple का बजट फ्रेंडली ऑप्शन है, और यह LCD टेक्नोलॉजी के लिए आखिरी होल्डआउट रहा है.
निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने पहले ही चीन के BOE टेक्नोलॉजी ग्रुप और दक्षिण कोरिया के LG डिस्प्ले से नए iPhone SE के लिए OLED डिस्प्ले का ऑर्डर देना शुरू कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अक्टूबर 2024 में बड़े लेवल पर इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. वहीं, 2025 की शुरुआत में इन्हें रिलीज किया जा सकता है.
चौथे जनरेशन के iPhone SE में iPhone 14 जैसा डिजाइन दिया जा सकता है. इसके साथ ही फेस आईडी, USB-C पोर्ट और अपग्रेडेड A18 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. इसके स्क्रीन का साइज 4.7 इंच से बढ़कर 6.06 इंच होने की उम्मीद है. इसमें रैम 8 जीबी की हो सकती है. बता दें कि 2015 से लेकर अब तक JDI और Sharp ने iPhones के लिए सालाना लगभग 200 मिलियन LCD पैनल सप्लाई किए थे. इसके बाद 2023 तक, यह आंकड़ा लगभग 20 मिलियन तक गिर गया था.