menu-icon
India Daily

मात्र 15300 रुपये में खरीदें Apple iPad! अमेजन सेल में पहली बार कम हुई कीमत

Apple iPad 10th Generation को अमेजन सेल में बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ फ्लैट डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. खासियतों की बात करें तो इसमें फिंगप्रिंट-रेस्सिटेंट कोटिंग के साथ आईपैड ए14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. यह इसके साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
iPad
Courtesy: Amazon

Amazon Great Freedom Festival Sale जारी है और इस दौरान कई इलेक्ट्रिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां से फोन के अलावा टैबलेट्स को भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. Apple iPad 10th Generation की बात करें तो इसे बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. वैसे तो इसकी कीमत 34,900 रुपये है लेकिन इसे सभी डिस्काउंट के साथ 15,300 रुपये में खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं क्या-क्या ऑफर्स उपलब्ध हैं.

Apple iPad 10th Generation को अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिव सेल में छूट दी जा रही है. इसके 10 जनरेशन 64 जीबी स्टोरेज वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 34,900 रुपये है जिसे डिस्काउंट के बाद 30,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आप कोई पुराना टैबलेट एक्सचेंज करते हैं तो आपको 13,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया मिल जाएगा. इसके साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करने पर 2,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है. अगर आपको सारे ऑफर्स का लाभ मिल जाता है तो इसे 15,300 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

Apple iPad 10th Gen के फीचर्स: 

Apple iPad 10th Generation में 20 वॉट का यूएसबी-सी पावर एडेप्टर दिया गया है. इसमें 10.9 इंच का एलईडी बैकलिट मल्टी-टच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें फिंगप्रिंट-रेस्सिटेंट कोटिंग दी गई है. यह आईपैड ए14 बायोनिक चिपसेट से लैस है. साथ ही 4-कोर ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है. फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है जिससे आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं. वहीं, 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. लैंडस्केप स्टीरियो स्पीकर्स के साथ ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं. इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. इसके बेजल्स बेहद ही पतले हैं और इसके साथ आईपैड का लुक और भी ज्यादा बढ़ जाता है.