Apple iPad 10th Generation को फ्लिपकार्ट से बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 34,900 रुपये है जिसे 10% की फ्लैट छूट के साथ 31,250 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. एक्सचेंज ऑफर और छूट के जरिए इस पर और भी बचत की जा सकती है. अगर आप अपने लिए एक नया आईपैड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा.
Apple iPad 10th Gen के 64 जीबी स्टोरेज और वाई-फाई वेरिएंट खरीदते समय अगर आप आईफोन 13 मिनी एक्सचेंज करते हैं तो 21,500 रुपये तक का ऑफ मिल जाएगा. हालांकि, इस आईपैड पर 27,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. वहीं, SBI और ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 3,000 रुपये की इंस्टैंट छूट दी जाएगी. इन सभी के साथ आपको यह आईपैड 6,750 रुपये में मिल जाएगा. हालांकि, यह तभी होगा जब आप आईफोन 13 मिनी एक्सचेंज करेंगे और आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाएगी.
वहीं, अगर आप कोई दूसरा फोन एक्सचेंज करते हैं और आपको 27,000 रुपये का फुल एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो यह आईपैड आपको मात्र 1,250 रुपये में मिल जाएगा.
इसका स्लीक फ्लैट-एज डिजाइन काफी स्टाइलिश है. इसमें 5जी कनेक्टिविटी दी गई है. साथ ही टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. इस आईपैड में 10.9 इंच के डिस्प्ले मौजूद है. और एक टॉप-माउंटेड पावर बटन शामिल है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह भी काम करात है. इसके बेजल्स काफी पतले हैं. इस आईपैड में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेंटर स्टेज के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें ए14 बायोनिक चिपसेट मौजूद है. फास्ट डाटा स्पीड के लिए 5G कनेक्टिविटी समेत काफी कुछ दिया गया है.