iOS 18 New Features: Apple की एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC जून 2024 में आयोजित की जाएगी. इसे लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं जो Apple लवर्स के लिए खुशखबरी से कम नहीं हैं. इस दौरान iOS 18 को भी पेश किया जाएगा और इससे यूजर एक्सपीरियंस दोगुना नहीं बल्कि तिगुना हो जाएगा. इसी बीच एप्पल के एनालिस्ट मार्क गुरमन का कहना है कि यह iPhone की हिस्ट्री में सबसे बड़ा अपडेट होगा. इस अपडेट में क्या कुछ मिल सकता है, चलिए जानते हैं.
iOS 18 में क्या-क्या होंगी खासियतें: इसका कोडनेम Crystal बताया जा रहा है. इसके साथ कई UI चेंज देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि कंपनी सर्कुलर आइकन, ट्रांसूलेंट यूआई एलीमेंट, नया कंट्रोल सेंटर और नया इंटरफेस को पेश करेगी. iOS 18 के साथ कई कमाल के फीचर्स लॉन्च किए जाएंगे. इनमें से एक AI क्षमता होगी. जिस तरह से सैमसंग ने अपनी Galaxy S24 सीरीज में AI फीचर्स उपलब्ध कराए हैं, ठीक उसी तरह से Apple भी अपने फोन्स को AI अपडेट देगी. उम्मीद है कि iOS 18 AI के जरिए Apple पॉडकास्ट में AI जनरेटेड ट्रांसक्रिप्ट और सिरी के साथ बेहतर कम्यूनिकेशन की सुविधा देगा.
एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18 में फर्स्ट पार्टी ऐप्स को लेकर भी कुछ बेहतर किया जाएगा. इनमें भी AI फीचर दिया जा सकता है जिसके जरिए टेक्सट को समराइज करना, प्रोडक्टिविटी बढ़ाने जैसे काम किए जा सकेंगे. इस अपडेट के साथ ही एंड्रॉइड यूजर्स को RCS यानी रिच कम्यूनिकेशन सर्विसेज का बेनिफिट मिलेगा. इसके साथ टाइपिंग इंडीकेटर्स और रीड रीसीट के इंडीकेशन मिलेंगे.
इन फोन्स में मिलेगा अपडेट:
इस लिस्ट में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone SE (3rd Gen), iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं.