इन iPhones के साथ ही मिलेगा Apple Intelligence का मजा, जानें क्या आप हैं लिस्ट में

Apple Intelligence Update: आज ग्लोटाइम इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के साथ एप्पल इंटीजेंसी फीचर भी पेश किया जाएगा. यह अपडेट कुछ डिवाइसेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा जिनमें आईफोन के कुछ मॉडल्स, आईपैड और मैक के कुछ मॉडल्स शामिल होंगे. चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.

Apple
India Daily Live

Apple Intelligence Update: Apple आज अपना इट्स ग्लोटाइम इवेंट आयोजित करने जा रही है. इस दौरान Apple इंटेलिजेंस के साथ iPhones की नई सीरीज पेश की जाएगी. हमने इसके लीक्ड फीचर्स के बारे में आपको इससे पहले भी बताया है. अगर आप iPhone/iPad/Mac यूजर हैं तो आप में से कुछ लोगों को इंटेलिजेंस फीचर का लाभ मिल सकता है. इस लिस्ट में कौन-कौन से डिवाइसेज शामिल हैं, चलिए जानते हैं यहां. 

अगर आपका डिवाइस iOS 18.1/iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 अपडेट पर काम करता है तो आपको इन फीचर्स का बेनिफिट मिलेगा. यह Apple Silicon, iPads और Mac पर M सीरीज समेत iPhones पर A17 Pro चिप वाले मॉडल तक के लिए ही सीमित है. Apple इंटेलिजेंस आपके मौजूदा Apple डिवाइस में ऑन-डिवाइस न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) या कंपनी के निजी क्लाउड कंप्यूटिंग पर चलने वाली नई जनरेटिव AI क्षमताएं उपलब्ध कराता है. 

इन आईफोन्स में मिलेगा Apple इंटेलिजेंस फीचर: 

केवल दो iPhone मॉडल Apple इंटेलिजेंस पर काम करेंगे जिनमें iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं क्योंकि इनमें A17 Pro चिपसेट दिया गया है. iPhone 15 और iPhone 15 Plus को यह सुविधा नहीं दी जाएगी क्योंकि इनमें A16 चिपसेट दिया गया है. बता दें कि iPhone 15 Pro या iPhone 15 Pro Max इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को iOS 18.1 अपडेट के बाद ही Apple इंटेलिजेंस का एक्सपीरियंस मिलेगा. यह अपडेट 2024 के आखिरी तक मिलने की उम्मीद है. 

इन iPads को मिलेगा एप्पल इंटेलिजेंस फीचर: 

iPad Air (M1), iPad Air (M2), iPad Pro (M1), iPad Pro (M2), iPad Pro (M4)

इन Macs को मिलेगा एप्पल इंटेलिजेंस फीचर: 

MacBook Air (M1), MacBook Air (M2), MacBook Air (M3), Mac mini (M1), Mac mini (M2), MacBook Pro (M1), MacBook Pro (M2), MacBook Pro (M3), MacBook Pro (M1 Pro), MacBook Pro (M2 Pro), MacBook Pro (M3 Pro), MacBook Pro (M1 Max), MacBook Pro (M2 Max), MacBook Pro (M3 Max), iMac (M1), iMac (M3), Mac Studio (M1 Max), Mac Studio (M1 Ultra), Mac Studio (M2 Max), Mac Studio (M2 Ultra), Mac Pro (M2 Ultra)