Apple Intelligence: आज Apple इवेंट में iOS 18 अपडेट भी जारी किया जाएगा. इस दौरान iPhone 16 सीरीज की घोषणा की गई है. इस सीरीज और अपडेट के साथ Apple इंटेलिजेंस को भी पेश किया जाएगा. हालांकि, Apple के AI फीचर अक्टूबर में iOS 18.1 अपडेट तक रोल आउट नहीं किए जाएंगे. इसमें कुछ समय लग सकता है. iOS 18.1 बीटा में कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया गया था जिसमें AI राइटिंग टूल, क्लीन अप, AI नोटिफिकेशन समेत कई अन्य शामिल हैं.
ब्लूमबर्ग की मार्क गुरमन रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18.2 अपडेट को AI इमेज जेनरेशन टूल के साथ दिसंबर में रोल आउट किए जाने की उम्मीद है. यह बताया गया था कि Apple ने कुछ AI फीचर में देरी कर सकता है. इन फीचर्स को दिसंबर में जारी किया जा सकता है. iOS 18.2 अपडेट के साथ, दो AI फीचर हाइलाइट किए गए थे जिनमें इमेज प्लेग्राउंड ऐप और जेनमोजी शामिल हैं.
Apple के अनुसार, इमेज प्लेग्राउंड ऐप को मैसेज या नोट्स जैसे कई iOS ऐप के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है. यहां यूजर्स कार्टून या एकीकृत किया जा सकता है, जहां उपयोगकर्ता कार्टून या पिक्चर-इमोजी को कस्टमाइज कर सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ iOS 18.2 में Genmoji को शामिल करने की भी उम्मीद जताई जा रही है जो यूजर को iPhone कीबोर्ड के जरिए क्रिएटिव इमोजी बनाने में मदद करेगा.
वर्तमान में, iOS 18.1 बीटा में है और अक्टूबर रिलीज से पहले कई Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को प्रीव्यू किया गया है. इस अपडेट में एडवांस एआई टूल दिया गया है जैसे क्लीनअप जो Google के मैजिक इरेजर की तरह ही काम करता है. इसके अलावा स्मार्ट रिप्लाई, फोटो ऐप में मेमोरी मूवी समेत काफी कुछ इस अपडेट में दिया जाएगा. अब, iOS 18.2 अपडेट के साथ, Apple ज्यादा AI फीचर्स पेश कर सकता है.