iPhone 15 Free Earphones Offers: Apple ने भारत में अपनी स्पेशल दिवाली सेल की घोषणा कर दी है और यह शुरू भी हो चुकी है. इसमें iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदारों को एक कमाल का ऑफर दिया जा रहा है. इन मॉडल्स को खरीदने पर यूजर्स को 6,900 रुपये की कीमत वाले लिमिटेड वर्जन Beats Solo Buds फ्री दिए जाएंगे. ये ईयरबड्स कलाकार आकीब वानी द्वारा डिजाइन किए गए स्पेशल पैकेजिंग में आते हैं.
यह ऑफर केवल दो दिनों के लिए मान्य है. इसे Apple की आधिकारिक शॉप और वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. हालांकि, इस डील में अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट शामिल नहीं हैं. यूजर्स अन्य बेनिफिट्स जैसे 12 महीनों तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
iPhone 15 की भारत में कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone 15 पर बैंक कार्ड पर कोई डिस्काउंट नहीं है. ऐसा हो सकता है कि Apple ने हाल ही में iPhone 15 सीरीज की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है. यह तब हुआ जब iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया गया था. इसलिए, दिवाली सेल के तहत iPhone 15 खरीदने वाले यूजर्स को फ्री ईयबड्स दिया जा रहा है.
Beats ने हाल ही में बाजार में वापसी की है. कंपनी ने हाल ही में अपने Beats ब्रांड के तहत तीन प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. इनमें Beats Solo 4 ऑन-ईयर हेडफोन और Beats Pill ब्लूटूथ स्पीकर शामिल हैं. Apple अब iPhone 15 के साथ Beats Solo 4 का कस्टमाइज्ड वर्जन पेश कर रहा है. आज इस ऑफर का आखिरी दिन है. यह दिवाली ऑफर नए Beats ब्रांड को बढ़ावा देने की रणनीति भी हो सकती है.
हालांकि, जो लोग iPhone 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो एप्पल स्टोर से छूट हासिल कर सकते हैं. इसके साथ अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है. यह ऑफर iPhone 16 Pro, iPhone 16, iPhone 16 Plus, और iPhone 16 Pro Max पर लागू है. iPhone 14 और iPhone 14 Plus खरीदने यूजर्स को 3,000 रुपये की बैंक छूट मिलेगी. अंत में, iPhone SE भी एक बैंक छूट ऑफर के साथ उपलब्ध है.