Apple लवर्स की बल्ले-बल्ले, Diwali Sale में आईफोन से लेकर एप्पल वॉच तक सब मिलेगा सस्ता
Apple Diwali Sale: अगर आप अपने लिए कोई नया एप्पल प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए शुरू होने वाली है Apple Diwali Sale, जिसमें कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा.
Apple Diwali Sale: जहां एक तरफ अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल शुरू हो चुकी है. वहीं, अब Apple ने भी अपनी दिवाली सेल का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी दिवाली सेल की तारीख की घोषणा कर दी है. इस सेल को 3 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा. इस सेल में iPhone, MacBooks, Apple Watch और समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स को कम कीमत में और स्पेशल छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.
Apple ने कहा, "हमारा त्योहारी ऑफर 3 अक्टूबर को शुरू होगा. तारीख याद रखें." कंपनी ने हाल ही में इट्स ग्लोटाइम इवेंट में अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च की. इस सीरीज में चार फोन शामिल हैं जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मौजूद हैं. इन्हें नए कैमरा अपग्रेड, बड़ी बैटरी और iOS 18 सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया गया है.
Apple दिवाली सेल:
Apple दिवाली सेल में किन प्रोडक्ट्स पर क्या-क्या ऑफर दिए जाएंगे इनकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि iPhone, MacBook, Apple Watch समेत दूसरी कैटेगरी के प्रोडक्ट पर छूट दी जा सकती है.
Apple स्टोर पर मिलने वाले ऑफर:
-
लो कॉस्ट EMI: ज्यादातर प्रमुख बैंकों से 6 महीने तक नो कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है.
-
Apple Trade-In: खरीदार अपने मौजूदा एलिजिबल डिवाइस को Apple Trade In के जरिए एक्सचेंज कर सकते हैं और अपने नए प्रोडक्ट पर तुरंत क्रेडिट पा सकते हैं.
-
फ्री Apple Music: एप्पल यूजर्स को चुनिंदा डिवाइस की खरीदारी पर 3 महीने का Apple Music फ्री मिलेगा.
-
फ्री एनग्रेव: Apple यूजर्स अपने AirPods, AirTag, Apple Pencil (सेकेंड जनरेशन) या iPad पर इमोजी, नाम या नंबर का आदि एनग्रेव करा सकते हैं.
नोट: ये सभी ऑफर्स अभी एप्पल स्टोर पर दिए जा रहे हैं.