Apple Diwali Offer: iPhone पर मिलेगा 5 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट, ईय़रबड्स भी मिल रहे फ्री

Apple Products Discount: Apple दिवाली ऑफर की घोषणा की गई है जिसके तहत आपको iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, मैकबुक एयर (M3 चिप) आदि को सस्ते में खरीदा जा सकता है. iPhone के साथ 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा. 

Apple
India Daily Live

Apple Products Discount: Apple दिवाली ऑफर शुरू हो गया है. कंपनी ने iPhone, MacBooks, AirPods और दूसरे डिवाइस पर अपने दिवाली ऑफर का खुलासा किया है. Apple ने कहा है कि ऑफर के दौरान लोगों को 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है. इसके अलावा, कंपनी Apple iPhone 15 को खरीदने पर Beats Solo बड्स फ्री दे रही है. इस दौरान कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

इस सेल में आपको iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, मैकबुक एयर (M3 चिप), Apple Watch Ultra 2, Apple AirPods आदि पर डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है. चलिए जानते हैं सभी ऑफर्स के बारे में.

iPhone पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक:

Apple दिवाली ऑफर में, ग्राहकों अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ iPhone पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं.

  • iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max: 5,000 रुपये

  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus: 5,000 रुपये

  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus: 3,000 रुपये

  • iPhone SE: 2,000 रुपये

इसके अलावा, Apple अपने मौजूदा/पुराने iPhone को एक्सचेंज करने पर 67,500 रुपये तक की छूट दे रहा है. खरीदारों को अपने नए iPhone की खरीद के साथ 3 महीने का Apple Music मुफ़्त मिलेगा, साथ ही 3 महीने का Apple TV+ और Apple Arcade मुफ़्त मिलेगा.

iPhone 15 के साथ फ्री Beats Solo Buds: 

Apple स्टोर से iPhone 15 खरीदने पर फ्री Beats Solo Buds दिए जाएंगे. Apple के एक वेबपेज पर बताया गया है कि यह ऑफर स्टॉक रहने तक वैध रहेगा. आकिब वानी द्वारा डिजाइन किया गया एक स्पेशल वर्जन पैकेजिंग भी है.

मैकबुक पर ऑफर:

Apple दिवाली ऑफर में, यूजर्स को Mac की खरीद पर कैशबैक पा सकते हैं. 

  • मैकबुक एयर (M3 चिप) 13 इंच और 15 इंच: 10,000 रुपये

  • मैकबुक एयर (M2 चिप) 13 इंच: 8,000 रुपये

  • मैकबुक प्रो 14 इंच और 16 इंच: 10,000 रुपये

  • मैक स्टूडियो: 10,000 रुपये

  • आईमैक 24 इंच: 10,000 रुपये

  • मैक मिनी: 4,000 रुपये

ग्राहकों को 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI खरीदने का ऑप्शन रहेगा. साथ ही Apple Trade In और 3 महीने के लिए Apple TV+ और Apple Arcade फ्री मिलेगा.

Apple Watch पर ऑफर: 

  • Apple Watch Ultra 2: 6,000 रुपये

  • Apple Watch Series 10: 4,000 रुपये

  • Apple Watch SE 2: 2,000 रुपये

  • 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI और Apple Trade In भी उपलब्ध होगा उपलब्ध है.

AirPods पर ऑफर:

Apple AirPods पात्र अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ 4,000 रुपये तक के कैशबैक पर उपलब्ध हैं.

  • AirPods Pro: 2,000 रुपये

  • AirPods 4: 1,500 रुपये

  • AirPods 4 एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन: 1,500 रुपये

  • AirPods Max: 4,000 रुपये

अपने नए AirPods की खरीद के साथ 6 महीने तक के लिए नो कॉस्ट EMI और 3 महीने का Apple Music फ्री भी उपलब्ध है.