Apple Faces Legal Action: Apple इंटेलिजेंस को लेकर पहले दिन से ही देरी हो रही है. जून में जब WWDC 2024 आयोजित किया गया था तब कंपनी ने Apple इंटेलिजेंस पेश किया था और कई AI ऑपरेटेड फीचर्स को दिखाया था. इन लेटेस्ट फीचर्स को कंपनी की लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज समेत सभी नई एप्पल डिवाइसेज में इंटीग्रेट किए जाने की घोषणा की गई थी. पहले, इस Siri अपडेट को iOS 18.4 अपडेट में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई थी लेकिन Apple इस डेडलाइन को पूरा करने में असफल रहा.
कंपनी ने इन फीचर्स को कुछ समय तक के लिए टाल दिया है. हालांकि, अब इसे लेकर कंपनी के खिलाफ के मुकदमा दायर किया गया है. Apple इंटेलिजेंस सुविधाओं में देरी और गलत तरीके से विज्ञापन करने के लिए कंपनी के खिलाफ इस मामले को दर्ज किया गया है.
सैन जोस में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बुधवार को यह मामला दायर किया गया. इस मुकदमे में उन यूजर्स के लिए क्लास एक्शन स्टेटस और मुआवजा मांगा गया है जिन्होंने Apple इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने के लिए नए आईफोन और अन्य डिवाइस खरीदे हैं. इस याचिका में कहा गया है कि इन यूजर्स को वो फीचर्स नहीं मिले हैं जिनका वादा किया गया है.
मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि Apple ने विज्ञापनों में Siri की ऐसी खासियतें दिखाकर यूजर्स को गुमराह किया जो वास्तव में उपलब्ध नहीं थीं. शिकायत के अनुसार, Apple ने जानबूझकर इन फीचर्स का एड किया जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा नए आईफोन खरीदें.
हालांकि, Apple ने बाद में इस बात की पुष्टि कर दी है कि Siri के फीचर्स अगले साल तक के लिए टल गए हैं लेकिन कंपनी ने कई महीनों तक विज्ञापन चलाए थे. हालांकि, बाद में इन्हें हटा दिया गया था. यह विज्ञापन कंपनी ने तब भी चलाए थे जब उन्हे पता था कि फीचर्स समय पर तैयार नहीं होंगे.
इस मुकदमे के सामने आने से पहले यह बताया गया कि सीईओ टिम कुक Apple इंटेलिजेंस द्वारा ऑपरेटेड Siri की प्रगति से नाखुश हैं. एप्पल के एआई डिवीजन के कर्मचारियों का मानना है कि सिरी का यह एडवांस वर्जन कम से कम आईओएस 20 तक उपलब्ध नहीं होगा, जिसका सीधा मतलब है कि 2027 से पहले इसके जारी होने की संभावना नहीं है.