Apple Find My Device: हम सभी ने Apple के यूनिक फीचर Find My के बारे में तो सुना ही होगी. इस फीचर की मदद से अनगिनत लोगों ने अपने खोए हुए सामान को वापस पाया है. यह फीचर काफी काम का है. वैसे तो आजतक लोगों को इससे अपनी डिवाइस ही वापस मिली हैं लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को उसके एयरपॉड्स की बदौलत उसकी चोरी हुए फरारी वापस मिल गई.
इस हैरान कर देने वाले मामले में कनेक्टीकट में एक व्यक्ति ने अपनी चोरी हुई Ferrari को ट्रैक किया, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये (लगभग $575,000) है. रिपोर्ट के अनुसार, उसने सिर्फ एक AirPods का इस्तेमाल करके ही ऐसा कर दिखाया. दरअसल, उसने गलती से अपनी कार के अंदर अपना एक एयरपॉड छोड़ दिया था. इस मामले से यह साफ है कि एप्पल का यह फीचर बेहद ही कमाल का है.
कनेक्टीकट के शहर ग्रीनविच में एक व्यक्ति ने अपनी ब्रांड न्यू 2023 Ferrari को पार्क किया, उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है. फिर चोर की नजर उस कार पर पड़ी और उसने उसे चोरी करने के बारे में सोच लिया. बस इसके बाद फरारी को पलक झपकते ही चोर उड़ा ले गया. जब व्यक्ति को एहसास हुआ कि उसकी कार चोरी हो गई है तो वो काफी दुखी हुआ.
किस्मत से उसने अपना एक एयरपॉड कार में ही छोड़ दिया था. फिर उसने अपने iPhone पर Find My फीचर का इस्तेमाल करके अपने एयरपॉड्स की लोकेशन ट्रैक की. उसे यह पूरी उम्मीद थी कि वो अभी भी कार के अंदर ही पड़ा होगा. बस फिर एयरपॉड्स सिग्नल भेज रहे थे, जिससे कार मालिक उसे फॉलो करते हुए वॉटरबरी में साउथ मेन स्ट्रीट पर एक गैस स्टेशन पर पहुंच गया. उसने तुरंत लोकल पुलिस को सूचना दी और उसे पता चला कि उसकी कार गैस स्टेशन पर खड़ी है. लोक अधिकारियों को आते देख ड्राइवर भाग गया, लेकिन एयरपॉड्स की बदौलत कार बरामद हो गई. हालांकि, पुलिस चोर को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.