Android Smartphone Battery Saving Tips: लंबी चलेगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी, इन बातों का रखें ख्याल
Android Smartphone Battery Saving Tips: भाग-दौड़ भरी लाइफ स्टाइल में हमारे कम्युनिकेशन, वर्क, और एंज्वॉय के लिए स्मार्टफोन जरूरी उपकरण बन गए हैं. लगातार यूज से उनकी बैटरी लाइफ प्रभावित होती है.जिस कारण फोन को बार-बार चार्ज करने के लिए हमें मजबूर होना पड़ता है. इन टिप्स को फॉलो करके बैटरी लाइफ को इन्क्रीज किया जा सकता है.
Android Smartphone Battery Saving Tips: आज के दौर में एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है.आपकी लाइफ से जुड़ी तमाम चीजें आज आपकी फिंगरटिप्स पर मौजदू हैं. भाग-दौड़ भरी लाइफ स्टाइल में हमारे कम्युनिकेशन, वर्क, और एंज्वॉय के लिए स्मार्टफोन जरूरी उपकरण बन गए हैं. लगातार यूज से उनकी बैटरी लाइफ प्रभावित होती है जिस कारण फोन को बार-बार चार्ज करने के लिए हमें मजबूर होना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं इन्हें फॉलो करने के बाद बैटरी लाइफ को इंप्रूव किया जा सकता है.
- आप जानकर हैरान होंगे कि आपके स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बैटरी स्क्रीन ब्राइटनेस से प्रभावित होती है. अपने फोन की ब्राइटनेस कम रखें या ऑटो मोड में रखें इससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी.
- मॉडर्न स्मार्टफोन्स में एम्बियेंट लाइट सेंसर की सुविधा होती है. जो स्थिति के अनुसार स्क्रीन लाइट को एडजस्ट कर लेते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करें.
- वाइब्रेशन मोड में अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करें. इससे आपके फोन की बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है.
- आपके फोन के बैकग्राउंड में फंक्शन कर रहे ऐप्स आपके स्मार्टफोन की बैटरी को खासा नुकसान पहुंचाते हैं. इन्हें डिसेबल करके आप स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं.
- एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में पॉवर सेविंग मोड का ऑप्शन होता है. इसे ऑन करके फोन की बैटरी लाइफ को ड्यूरेबल बनाया जा सकता है.
- हम अपने फोन में कई ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं जिनका इस्तेमाल ही नहीं करते. ऐसे ऐप्स की पहचान करके उन्हें क्लोज कर सकते हैं.
- स्मार्टफोन यूज करते समय डार्क मोड थीम का इस्तेमाल करें.यह आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाता है.