Android Phone: हाल के कुछ वर्षों में, एंड्रॉइड स्मार्टफोन निर्माता बड़ी और बेहतर बैटरी देने की दौड़ में लगे हुए हैं. अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो 2025 में स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगली जनरेशन के एंड्रॉइड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 8000mAh तक की बैटरी दी जा सकती है.
इस साल 2024 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन बैटरी के मामले में पहले से बेहतर किए गए हैं. Oppo Find X8 सीरीज से लेकर Realme GT 7 Pro तक इन फोन्स को ज्यादा बैटरी के साथ पेश किया गया है. Realme GT 7 Pro में 6500mAh की बड़ी बैटरी है, जबकि iQOO 13 और Oppo Find X8 Pro में क्रमशः 6150mAh और 5910mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, S24 Ultra और iPhone 16 Pro Max में क्रमश: 5000mAh और 4685mAh के बीच क्षमता उपलब्ध कराई गई है.
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, रियलमी जैसी एंड्रॉइड कंपनियां जल्द ही बड़ी बैटरियों के साथ इन लिमिटेशन्स को और बढ़ा सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी अपने आने वाले फ्लैगशिप, Realme GT 8 Pro के लिए अलग-अलग बैटरी कॉन्फिगरेशन को टेस्ट कर रहा है.
7000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग, जो 42 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकती है.
7500mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग, जो 55 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकती है.
8000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग, जो 70 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकती है.
सभी बैटरियों में क्षमता और चार्जिंग स्पीड के बीच अच्छा बैलेंस देखने को मिल रहा है. उदाहरण के लिए, 8000mAh बैटरी की चार्जिंग स्पीड थोड़ी धीमी है. फिर भी, 70 मिनट में इतनी बड़ी बैटरी का पूरी तरह चार्ज होना इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुकाबले काफी अच्छा है.
अगर रियलमी 8000mAh बैटरी लाने में सफल हो जाता है, तो यह स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता के एक नए युग की शुरुआत कर सकता है. इससे रियलमी को प्रीमियम सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिल सकती है.