Android Phone Tips: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन कई बार कॉल के दौरान आवाज साफ नहीं आती, जिससे बातचीत में दिक्कत होती है. खासतौर पर जब नेटवर्क कमजोर होता है या बाहरी शोर अधिक होता है, तब आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं देती.
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो चिंता मत कीजिए! आपके स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग्स हैं, जिन्हें ऑन करके आप अपनी कॉलिंग क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं.
Wi-Fi कॉलिंग एक शानदार फीचर है जो आपको कमजोर नेटवर्क में भी बेहतरीन कॉलिंग अनुभव देता है. इसे ऑन करने के लिए;
1. सेटिंग्स में जाएं
2. मोबाइल नेटवर्क विकल्प चुनें
3.Wi-Fi कॉलिंग को ऑन करें
यह फीचर खासकर तब फायदेमंद होता है जब आपके घर या ऑफिस में मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है लेकिन वाई-फाई कनेक्शन उपलब्ध रहता है.
कई स्मार्टफोन्स में इनबिल्ट नॉइज कैंसलेशन फीचर होता है, जिससे बैकग्राउंड का शोर कम होता है और आवाज क्लियर सुनाई देती है. इसे ऑन करने के लिए;
1. सेटिंग्स में जाएं
2. साउंड एंड वाइब्रेशन ऑप्शन चुनें
3. नॉइज़ कैंसलेशन को ऑन करें
अगर आपके फोन में यह फीचर उपलब्ध नहीं है, तो थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं.
VoLTE (Voice over LTE) तकनीक से आपकी कॉलिंग क्वालिटी में सुधार होता है. इसे ऑन करने के लिए;
1. सेटिंग्स में जाएं
2.सिम कार्ड और नेटवर्क ऑप्शन चुनें
3VoLTE कॉल्स को ऑन करें
यह फीचर आपके कॉल की आवाज को हाई डेफिनिशन (HD) में बदल देता है, जिससे बातचीत साफ और स्पष्ट होती है.
कई स्मार्टफोन्स में ऑडियो एन्हांसमेंट का विकल्प होता है, जिससे कॉल की आवाज को और बेहतर बनाया जा सकता है. इसे सेटिंग्स में जाकर साउंड ऑप्शन्स में ढूंढें और ऑन करें. अगर आपको कॉल के दौरान आवाज से जुड़ी परेशानियां होती हैं, तो ऊपर बताए गए सेटिंग्स को चेक करें और इन्हें ऑन करें. यह छोटे-छोटे बदलाव आपके कॉलिंग अनुभव को काफी हद तक सुधार सकते हैं.