menu-icon
India Daily

Anand Mahindra: जिस लड़की ने Alexa की मदद से बचाई थी बंदरों से छोटी बहन की जान, उस पर मेहरबान हुए आनंद महिंद्रा

Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने एक 13 साल की बच्ची की इस हरकत को देखकर उसे जॉब ऑफर कर दिया है. बच्ची के इस हरकत को जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
anand mahindra

नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वैसे तो कई लोगों को जॉब ऑफर की है लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसी लड़की को जॉब ऑफर की है जिसने अपनी बहादुरी और सूझबूझ से अपनी बहन की जान बचाई. इस बच्ची की इस हरकरत से आनंद महिंद्रा काफी खुश हुए हैं.

दरअसल, एक 13 साल की लड़की जिसने अपनी बहन की बंदरों से जान बचाई, बच्ची ने अमेजन के वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा की मदद से अपनी बहन की रक्षा की और उन बंदरों को वहां से भगा दिया. बच्ची की इस हरकत को सुनकर महान उद्योगपति आनंद महिंद्रा काफी इंप्रैस हुए और उन्होंने उस बच्ची को जॉब ऑफर कर दी. आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह बच्ची पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें फिर उनकी कंपनी को ज्वाइन करें. 

13 साल की बच्ची को आनंद महिंद्रा ने की जॉब ऑफर

आपको बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की है, जहां एक 13 साल की बच्ची की बहादुरी देख हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर बच्ची अपने घर पर अपनी छोटी बहन के साथ थीं, जहां अंदर बंदर घुस आए और उसने अपनी बहन और खुद को बचाने के लिए ऐलक्सा का इस्तेमाल किया और उसको कुत्ते की तरह भौंकने को कहा. बच्ची की यह टेकनीक काम कर गई और बंदर वहां से भाग गए. 

बच्ची का यह दिमाग सचमुच काफी हैरान करने वाला है कि एक 13 साल की बच्ची में इतना दिमाग कहां से आया. हालांकि, बच्ची की इस हरकत से आनंद महिंद्रा भी काफी इंप्रैस हुए और उन्होंने लड़की को जॉब ही दे दी. इसलिए कहते हैं कि technology का अगर सही इस्तेमाल किया जाए तो यह काफी अच्छा है.