‘न डाउनलोड करें, न देखें और एक्सेस करें…’ अमेरिका ने बैन किया DeepSeek

America Bans Deepseek: संयुक्त राज्य अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Deepseek के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

America Bans Deepseek: संयुक्त राज्य अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Deepseek के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने अपने कर्मचारियों को बताया कि चीनी AI टूल को सरकारी डिवाइसेज पर बैन कर दिया गया है. कर्मचारियों को उनके सरकारी डिवाइसेज को लेकर एक मेल भी भेजा गया है. 

एक ग्रुप ईमेल भेजा गया है जिसमें कहा गया है, "कॉमर्स डिपार्टमेंट के इनफार्मेशन सिस्टम्स को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए, सभी GFE पर नए चीन-आधारित AI Deepseek का एक्सेस पूरी तरह से बैन कर दिया गया है." साथ ही कहा गया है, "Deepseek से संबंधित किसी भी एप्लिकेशन, डेस्कटॉप ऐप या वेबसाइट को डाउनलोड, देखें या एक्सेस न करें."

यात्रा प्रतिबंधों का करना पड़ रहा है सामना:

यह फैसला तब आया है जब Deepseek को चीन में एक नेशनल ट्रेजर माना जाता था. इसके अलावा, कर्मचारियों को कई यात्रा प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ रहा है. किसी भी तरह की सेंसिटिव जानकारी लीक होने से रोकने के लिए उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं. 

द इन्फॉर्मेशन के अनुसार, कुछ कर्मचारियों के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं. Deepseek इंजीनियरों ने अपने चीन पासपोर्ट सौंप दिए हैं. चीन स्थित एआई स्टार्टअप ने बेहद ही सक्षम, कॉस्ट एफिशियंट एआई मॉडल लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी ने काफी सुर्खियां बटोरीं हैं. रिपोर्ट में तीन अननोन स्रोतों का हवाला देते हुए कहा है कि यात्रा प्रतिबंध का उद्देश्य गोपनीय जानकारी को लीक होने को रोकना है."