Portable Powerhouse For Home: पावरबैंक के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी पावरहाउस के बारे में सुना है. अगर नहीं सुना हो तो हम आपको एक ऐसे ही प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं. भारत का मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड Ambrane कई कमाल के प्रोडक्ट्स बनाता है जो काफी काम आते हैं. कंपनी का एक ऐसा पावर हाउस भी है जो 90000mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है. इस पावरहाउस से लैपटॉप, मिनी-फ्रिज, टीवी, स्पीकर, मिनी पंखे समेत कई डिवाइसेज को पावर दी जाती है. साथ ही इसे पावर बैंक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
ये है घर का छोटू जनरेटर: PowerHub 300 पावरहाउस की कीमत 21,999 रुपये है. इसके साथ 365 दिन की वारंटी दी जा रही है. इसे आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यह डिवाइस उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जिनके यहां बिजली बहुत ज्यादा जाती है या फिर उन्होंने इमरजेंसी इनडोर पावर बैकअप चाहिए होता है. साथ ही इसे आप अपने साथ ट्रैवलिंग के दौरान भी रख सकते हैं.
क्या हैं खासियतें: इसकी खासियतों की बात करें तो इसमें 90000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 300W आउटपुट, इमरजेंसी के लिए एक LED/SOS टॉर्च, 8 पावरफुल आउटपुट दिया गया है. 800+ से ज्यादा लाइफसाइकल्स के साथ यह पोर्टेबल पावर स्टेशन काफी दमदार है. बता दें कि इस पावरहाउस से एक मिनी-फ्रिज को 6 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है, एक टेबल फैन को 7 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है या टीवी को 2 घंटे तक चलाया जा सकता है.
एसी, यूएसबी-ए, राउंड डीसी, सिगरेट लाइटर और टाइप-सी समेत 8 आउटपुट पोर्ट से लैस, यह पावरहाउस एक साथ 8 डिवाइसों को चार्ज भी कर सकता है. बिजली कटने के दौरान यह घर में लाइट-पंखे बंद नहीं होने देता है. 60W पावर के साथ यह 6 घंटे तक ऑटोमैटेकिली चार्ज होता रहता है.