Amazon Prime Membership Policy: अमेजन प्राइम के यूजर्स के लिए नए नियम लागू होने वाले हैं, खासकर अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ अपना अकाउंट शेयर करते हैं. हालांकि, यह बदलाव नेटफ्लिक्स की तरह सख्त नहीं है, लेकिन 2025 से यह नियम आपको प्रभावित कर सकता है. अमेजन ने घोषणा की है कि जनवरी 2025 से प्राइम सब्सक्राइबर अपने अकाउंट से केवल 5 डिवाइस में लॉग इन कर पाएंगे, जिसमें से सिर्फ 2 डिवाइस टीवी हो सकते हैं. इसका मतलब है कि आप एक बार में केवल दो टीवी पर प्राइम वीडियो देख सकते हैं. अगर आप तीसरे टीवी पर लॉग इन करेंगे, तो आपको अन्य किसी एक डिवाइस से लॉग आउट करना होगा.
अमेजन की नई नीति के अनुसार, "प्राइम मेंबरशिप के तहत, आप और आपका परिवार 5 डिवाइस पर प्राइम वीडियो का मजा ले सकते हैं. जनवरी 2025 से, भारत में हम अपने उपयोग की शर्तों को अपडेट कर रहे हैं, जिसमें पांच डिवाइस में से दो टीवी शामिल होंगे. आप अपनी डिवाइस को सेटिंग्स पेज पर मैनेज कर सकते हैं या ज्यादा डिवाइस पर देखने के लिए एक और प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं."
अभी तक प्राइम यूजर्स को एक साथ 10 डिवाइस में लॉग इन करने की अनुमति थी. इन डिवाइसों में फोन, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी शामिल हैं. नए नियमों के अनुसार, यूजर्स एक समय में केवल 5 डिवाइस पर प्राइम वीडियो देख पाएंगे, जिसमें 2 टीवी शामिल होंगे.
इसके अलावा, अमेजन की नीति कहती है कि आप हर 30 दिनों में 2 डिवाइस को हटा या बदल सकते हैं. अगर आपके अकाउंट में कई डिवाइस जुड़े हैं, तो आप उनमें से 2 को हर 30 दिन में हटा सकते हैं और उनकी जगह 2 नई डिवाइस जोड़ सकते हैं. यह बदलाव इसलिए किया गया है जिससे बार-बार डिवाइस बदलने पर रोक लगाई जा सके और अकाउंट की सुरक्षा बनी रहे.
भारत में अमेजन प्राइम की मेंबरशिप की कीमतें 299 रुपये प्रति माह, 599 रुपये तिमाही और 1499 रुपये वार्षिक हैं. इसके अलावा, 799 रुपये में वार्षिक प्राइम लाइट प्लान और 399 रुपये में प्राइम शॉपिंग एडिशन भी उपलब्ध है. 2025 से लागू होने वाले नियमों के अनुसार, प्राइम वीडियो पर पांच डिवाइस और दो टीवी पर अनलिमिटेड ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग का लाभ मिलेगा.