menu-icon
India Daily

Amazon Sale: 20 जुलाई से शुरू होने वाली है ऑफर्स की बरसात, फटाफट प्रोडक्ट्स कर लें विशलिस्ट

Amazon Prime Day 2024 सेल 20 जुलाई से आयोजित की जाएगी. यह सेल 21 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स और बड़े अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही कई फोन्स को लॉन्च भी किया जाएगा. अगर आप नया सामान खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानें क्या-कुछ खास होने वाला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amazon Prime Day 2024
Courtesy: Amazon

Amazon Prime Day 2024 सेल भारत में 20 और 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, होम फर्निशिंग आइटम, बड़े अप्लायंसेज समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. इस दौरान कुछ बेहतरीन डील्स Samsung, Honor, iQoo, Motorola आदि पर दी जाएंगी. इस दौरान कई फोन्स को लॉन्च भी किया जाएगा. 

Samsung Galaxy M35 और iQoo Z9 Lite 5G दोनों 17 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं. वहीं, Amazon Prime Day 2024 के दौरान ही इन्हें सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. न्यू लॉन्च में Honor 200 सीरीज के हैंडसेट भी शामिल हैं. Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G भारत में 18 जुलाई को लॉन्च होने वाले हैं. वहीं, 10 जुलाई को Lava Blaze X भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. 

Amazon Prime Day Sale 2024 में क्या कुछ होगा खास: 

इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया Motorola Razr 50 Ultra भी से के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है. यूजर्स को इस पर 10,000 रुपये की छूट दी जाएगी जिसके साथ इसे 89,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे 10 जुलाई से Amazon पर प्री-रिजर्वेशन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

सेल के दौरान OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को अल्ट्रा ऑरेंज कलरवे में पेश किया जाएगा. Redmi 13 5G और Realme GT 6T को क्रमशः ऑर्किड पिंक और मिरेकल पर्पल शेड में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस दौरान एक OnePlus 12R 5G का नया वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा. 

Amazon Prime Day 2024 ऑफर: 

यह सेल 20 जुलाई को सुबह 12 बजे से शुरू होगी और 21 जुलाई को रात 11:59 बजे खत्म होगी. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि सभी ग्राहकों को मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे. अगर आप एक साथ पैसा देकर प्रोडक्ट नहीं खरीदना चाहते हैं तो 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी दिाय जाएगा. इनके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है.