menu-icon
India Daily

Amazon Now or Never Deal: वनप्लस के इस फोन के साथ फ्री मिल रहे 1500 रुपये ईयरबड्स, जल्दी करें

Oneplus Nord CE4 Offer: Amazon पर Great India Festival Sale लाइव हो चुकी है और यहां पर आज एक कमाल की डील लिस्ट की गई है. इसका नाम कंपनी ने नाउ और नेवर रखा है जिसमें Oneplus Nord CE4 को कम कीमत और फ्री बड्स के साथ लिस्ट किया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oneplus Nord CE4 Offer
Courtesy: Amazon

Oneplus Nord CE4 Offer: अगर आप नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए आज की बेस्ट डील लाए हैं. Amazon Great India Festival Sale में एक Now or Never Deal दी जा रही है. इसके तहत Oneplus Nord CE4 को अब तक की सबसे कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है और इसके साथ Nord Buds 2R फ्री दिए जा रहे हैं. जी हां, यह ऑफर लाइव है और आप इसका लाभ उठा सकते हैं.

Oneplus Nord CE4 की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है लेकिन इसके साथ 6% का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 23,499 रुपये रह जाती है. इसके साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर उपलब्ध है जिसमें 3 महीने तक 7,833 रुपये देकर इसे ऑर्डर कर सकते हैं. इसके साथ 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

बैंक और एक्सचेंज ऑफर: 

बैंक ऑफर की बात करें तो अगर आपके पास SBI कार्ड है तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं, बाकी के बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 22,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. पुराने फोन की स्थिति पर डिस्काउंट का अमाउंट निर्भर करेगा. इसके साथ एक और ऑफर दिया जा रहा है जिसमें फोन खरीदने पर Nord Buds 2R फ्री मिलेंगे जिनकी कीमत 1,500 रुपये है. 

Oneplus Nord CE4 के फीचर्स: 

Oneplus Nord CE4 में 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही 6.7 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मौजूद है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध है. फोन में 50 मेगापिक्सल का  और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा शामिल है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है.