Holi Sale : मोबाइल फोन खरीदने जा रहे हैं तो समझें कि आपका जैकपॉट लगने वाला है. होली सेल में आपको बेहद कम कीमत पर टॉप कंपनियों के स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे. यहां पर आपको Iphone, Samsung, Oneplus जैसी कंपनियों के कुछ स्मार्टफोन्स पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है.
होली के मौके पर Amazon India अपने ग्राहकों के लिए बंपर सेल लेकर आया है. इस सेल में कई दिग्गज कंपनियों के फेमस स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. होली की इस सेल में आप नकद या ईएमआई पर इन मोबाइल फोन्स को अपना बना सकता है.
होली सेल में ये सारे फोन्स आकर्षक बैंक डिस्काउंट, ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर उपलब्ध हैं. इस सेल में एक्सचेंज पर मिलने वाला एडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रांड और एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा. आइए जानते हैं कि किन फोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
सैमसंग का 512 जीबी इंटरनल और 8 जीबी रैम के साथ आने वाले Galaxy S24 5G AI की मार्केट में 89,999 रुपये है. होली सेल में इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है. इसके साथ ही बैंकों पर दिए गए ऑफर्स को मिलाकर इसकी कीमत 5000 रुपये तक कम हो जाएगी. इस फोन पर कंपनी 4500 तक का कैशबैक भी दे रही है. एक्सचेंज ऑफर से आप इस फोन की कीमत को 27,550 रुपये तक कम कर सकते हैं.
सैमसंग के इस फोन में आपको 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा रहा है. इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल लेंस के साथ कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल और एक 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है.
मार्केट में इस फोन की कीमत 39,990 रुपये है. सेल में इसे आप 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं. सेल में इस फोन पर 1,999 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. जियो यूजर्स के लिए सेल में एक अलग से खास ऑफर भी दिया गया है. कंपनी इस फोन पर 30,550 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. इसको आप ईएमआई पर भी अपने घर ला सकते हैं.
यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इसमें आपको 1.5K LTPO PROXDR डिस्प्ले दी जा रही है. इस डिस्प्ले में पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक का दिया गया है. इसमें आपको 5500 mAh की बैटरी दी जा रही है. यह 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
एप्पल का यह ब्लू कलर वेरिएंट आईफोन सेल में 49,499 रुपये का मिल जाएगा. इस फोन को लेने वाले ग्राहक अगर एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन में स्विच करेंगे तो उनको 1200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. इस फोन पर कंपनी 2,475 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है. एक्सचेंज ऑफर में भी आप इसकी कीमत में 27,550 रुपये तक कम करा सकते हैं.
यह फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इसमें आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. फोटोग्राफी की बात करें तो कंपनी इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप प्रदान कर रही है. सेल्फी के लिए कंपनी 12 मेगापिक्सल का टू डेप्थ कैमरा सेटअप भी आपको दे रही है. यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम किया करता है.