Amazon Sale में मचेगी लूट जब iPhone 13 पर दिया जाएगा इतना बड़ा डिस्काउंट, फटाफट करें चेक

iPhone 13 को अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में 50 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. इस पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा सकते हैं, चलिए जानते हैं. 

Shilpa Srivastava

Amazon Great Republic Day Sale 2024 की शुरुआत होने जा रही है. यह सेल 14 जनवरी से शुरू होगी. इस दौरान कई स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी बीच एक खबर आ रही है कि Amazon iPhone 13 को बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध करा सकता है. इसे 50 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं iPhone 13 पर उपलब्ध ऑफर्स के बारे में. 

iPhone 13 पर मिलेगा डिस्काउंट:
बता दें कि Amazon Great Republic Day सेल प्राइम यूजर्स के लिए 13 जनवरी को रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी. सेल के दौरान ग्राहक अमेजन के जरिए iPhone 13 को 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 13 फिलहाल 52,999 रुपये में लिस्टेड है. जानकारी के अनुसार, iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Pro पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा सकता है. 

बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स:
अगर आपके पास SBI का कार्ड है तो आपको इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. यह डिस्काउंट तब भी मिलेगा जब आप इसी कार्ड से EMI कराएंगे. इसके बाद फोन की कीमत 48,999 रुपये रह जाएगी. इसके साथ ही  22,500 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी दी जा सकती है. 

iPhone 13 के फीचर्स:
iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गाय है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है. इसमें A15 बायोनिक चिप दी गई है. यह फोन iOS 17.2 पर अपडेट किया जा सकता है. यह 5G, 4G LTE और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसमें लाइटनिंग पोर्ट है. इसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. 

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है. वहीं, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है. इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है.