Smartphone Discount: Amazon Great Indian Festival 2024 सेल की घोषणा हो चुकी है और कंपनी ने खुलासा किया है कि यह इवेंट 20 सितंबर से शुरू होगा. सेल शुरू होने से पहले अमेजन ने उन फोन्स के बारे में बताया है जो सेल में सस्ते दिए जाएंगे. इस लिस्ट में OnePlus 12, Poco X6 समेत कई अन्य शामिल हैं. इस सेल के लिए एक टीजर पेज भी जारी किया गया है जिसमें कई फोन्स के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
आईकू जेड9एस प्रो, आईकू Z9, आईकू जेड9 लाइट, आईकू नियो 9 प्रो, आईकू 12 आदि को कम कीमत में बेचा जाएगा. सैमसंग की कुछ डिवाइसेज भी सस्ती मिलेंगी जिनमें गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एम15 आदि शामिल हैं. अगर आप शाओमी लवर हैं तो शाओमी 14 सिवि, रेडमी 13, रेडमी नोट 13 और शाओमी 14 आदि पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा.
इनके अलावा टेक्नो, ऑनर, ओप्पो, वीवो आदि के फोन्स को भी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. मोबाइल एक्सेसरीज पर 80% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा जिनमें वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर, सोनी सी700 आदि शामिल हैं. इनके अलावा पावर बैंक, चार्जर, चार्जिंग केबल और अन्य डिवाइस पर भी छूट मिलेगी. टीजर के अनुसार, कुछ लैपटॉप पर 40% तक की छूट भी मिलेगी.
अगर आप अपने लिए स्मार्टफोन, ईयरबड्स, लैपटॉप्स समेत कोई भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप सेल तक रुक सकते हैं.