menu-icon
India Daily

iPhone 15 खरीदने पर लगा 38000 रुपये का फटका! फोन अपग्रेड करना पड़ गया महंगा

Amazon Delivery Scam: अमेजन का एक और नया स्कैम सामने आया है जिसमें एक वकील के साथ 38,000 रुपये का फ्रॉड हो गया. व्यक्ति से ओटीपी लेने के बाद उसे फोन दिया गया और फिर से उसे वापस ले लिया गया. इस मामले को लेकर अमेजन भी कोई मदद नहीं कर पाया. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amazon Delivery Scam
Courtesy: Canva

Amazon Delivery Scam: एक नया मामला सामने आया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वकील मुकुल पी उन्नी के साथ 38,000 रुपये का फ्रॉड हो गया है. दरअसल, उन्होंने अमेजन से iPhone 13 को अपग्रेड कर iPhone 15 ऑर्डर किया था. यह मामला 21 जुलाई, 2024 का है. फोन को डिलीवर करने अमेजन एग्जीक्यूटिव अगली शाम लगभग 9:30 बजे उनके घर पहुंच गया. बस यहीं से शुरू हुआ स्कैम का खेल. 

उन्नी ने ट्वीट की एक सीरीज में इस मामले की जानकारी दी है. डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने ओटीपी देने के बाद नया iPhone 15 व्यक्ति को दे दिया और पुराना iPhone 13 व्यक्ति से ले लिया. इसके बाद एग्जीक्यूटिव ने फिर एक और ओटीपी मांगा. उसने कहा कि एक्सचेंज के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. व्यक्ति ने कहा कि उनके पास और कोई ओटीपी नहीं आया है. 

नया फोन लिया वापस:

डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने अपने सुपरवाइजर को कॉन्टैक्ट किया. सुपरवाइजर अशोक ने बताया कि एक्सचेंज प्रोसेस के लिए एक अलग टीम की जरूरत है उन्होंने उन्नी से नया आईफोन वापस करने का अनुरोध किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगले दिन फिर से डिलीवरी की कोशिश की जाएगी. उन्नी को लग रहा था कि कुछ गलत है. लेकिन अशोक के बहुत रिक्वेस्ट की और फिर उन्नी ने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव विशाल को नया फोन वापस कर दिया.

अगले दिन, उन्नी ने घटना की रिपोर्ट करने के लिए अमेजन के कस्टमर केयर से संपर्क किया. उन्हें कहा गया कि अगर प्रोडक्ट डिलीवर नहीं किया गया तो रिफंड दे दिया जाएगा. फिर 26 जुलाई को, जब उन्होंने फॉलोअप लिया तो उन्हें कहा गया कि 31 जुलाई तक इंतजार करना होगा. इस मामले की जांच चल रही है. 

जब 31 जुलाई को अमेजन ने उन्नी को बताया कि मामले की जांच पूरी हो गई है जिससे प्रोसेस रिफंड नहीं किया जा सकता है. उनका कहना है था कि इस बारे में कोई भी सबूत नहीं मिल पाया है. तब उन्नी ने कहा कि मामले की जांच ठीक से नहीं की गई है जिससे उन्हें वित्तीय नुकसान हुआ है. इसके बाद अशोक ने उन्नी को फोन किया और कहा कि वो अपना पुराना फोन एक दूसरी जगह जाकर सबमिट करके आए. इसके बाद नया प्रोडक्ट 24 घंटे बाद डिलीवर किया जाएगा. लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्नी ने मना कर दिया.