Amazon Delivery Scam: Amazon डिलीवरी में गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है. ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. हाल ही में एक और नया मामला सामने आया है जिसमें मुंबई के रहने वाले एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने एक 55 हजार रुपये का फोन ऑर्डर किया था. जब फोन डिलीवर हुआ तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गईं. दरअसल, फोन की जगह चाय के कप का सेट था. PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहक ने Amazon के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और शिकायत भी दर्ज की है. बताया गया है कि Amazon से Tecno Phantom V Fold 5G ऑर्डर किया गया था.
अमर चव्हाण, मुंबई के ब्रीहानमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई और ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग में डिप्टी इंजीनियर हैं. इन्होंने 15 जुलाई को Amazon से 54,999 रुपये का Tecno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन ऑर्डर किया था. अमर ने बताया कि फोन के बजाय पार्सल में चाय के कप का एक सेट था. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी हेल्प नहीं मिली.
चव्हाण ने कहा, "मैंने शॉपिंग पोर्टल अमेजन को फोन किया और शिकायत दर्ज की. उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि वो इस बारे में जांच करेंगे और इसका जवाब देंगे. लेकिन 20 जुलाई तक कोई जवाब नहीं आया. जब मैंने उन्हें फोन किया, तो उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कोई मदद नहीं कर सकते हैं.”
आगे कहा, “जब अमेजन ने मुझे इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट देने से मना कर दिया तो मैंने मुझे अपनी जांच रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मैंने पुलिस से संपर्क किया." अमर ने दावा किया कि अमेजन इस मामले पर कोई काम नहीं कर रहा है. उन्होंने पुलिस को डिलीवरी करने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है. इस मामले पर अभी जांच चल रही है.
बेंगलुरु की एक महिला को पिछले महीने अपने अमेजन पैकेज में एक सांप मिला था. इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स कंट्रोलर ऑर्डर किया था. जब उन्हें ये पार्सल मिला तो वो इसमें सांप देखकर चौंक गईं. उन्होंने यह मामला अमेजन को बताया लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल पाई. इसके बाद आधी रात में ही उन्होंने सांप को बाहर फेंका.