menu-icon
India Daily

Google Chrome Malware Attack: गलती से भी कर दिया इस लिंक पर क्लिक तो हो जाएगा काम तमाम! 

अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. गूगल क्रोम का एंड्रॉइड मैलवेयर को देखा गया है जो यूजर्स की जानकारी चुरा रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Google Chrome Malware Attack

Google Chrome Malware Attack: Google Chrome एक ऐसा ब्राउजर है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के यूजर्स करते हैं. कई लोग तो ब्राउजर पर ही अपना निजी डाटा सेव कर रखते हैं. लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. बता दें कि गूगल क्रोम पर एक नए मैलवेयर का पता चला है जिसके जरिए छिपकर काम कर रहा है. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने Android XLoader नाम का मैलवेयर ढूंढा है जो क्रोम के नए वर्जन पर अपने आप ही एक्टिव हो जाता है. यह गूगल क्रोम की शक्ल लेकर लोगों को झांसे में फंसा रहा है. यूजर्स को इसे ओेपन करने की भी जरूरत नहीं होती है. 

क्या है इस नए मैलवेयर का नाम: इसका नाम Roaming Mantis है. डेवलपर्स के अनुसार, इसे SMS के जरिए लोगों की डिवाइस तक पहुंचाया जा रहा है. अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है जिसमें शॉर्ट URL मौजूद होता है. अगर यूजर इन पर क्लिक कर देते हैं तो वो एक पेज पर पहुंच जाते हैं. फिर यूजर्स को कहा जाता है कि उन्हें एक एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी. ऐसा करने पर मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है. 

छिपकर करता है काम: 
BleepingComputer ने रिपोर्ट जारी कर इस मैलवेयर की जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, McAfee रिसर्चर्स XLoader पता लगाया है जिसके नए वेरिएंट के इंस्टॉल होने के बाद अपने आप ही मैलवेयर एक्टिव हो जाता है. यह क्रोम की तरह डिस्गाइस करता है और बैकग्राउंड में काम करता रहता है. सिर्फ यही नहीं, यह यूजर्स को XLoader को डिफॉल्ट SMS ऐप की तरह सेट करने की भी परमीशन मांगता है. 

जानकारी हो जाएगी चोरी: 
यह मैलवेयर यूजर की फोटोज, वीडियोज, कॉन्टैक्ट, पासवर्ड, टेक्स्ट, IMEI, SIM आदि की जानकारी चुराता है. सिर्फ यही नहीं, आपकी पर्सनल चैट्स भी लीक कर सकता है. ऐसे में आपको सावधान रहे की जरूरत है. किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. वहीं, बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.