किफायती रेंज में लॉन्च हुआ AKAI Google TV, कीमत 24990 रुपये से शुरू
AKAI 4K QLED Google TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे किफायती रेंज में लॉन्च किया गया है. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत.
AKAI ने भारतीय मार्केट में 4K QLED TVs के तहत चार नए टीवी लॉन्च किए हैं जिसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज के टीवी शामिल हैं. ये टीवी डॉल्बी विजन और डिजिटल नॉइस रिडक्शन फीचर के साथ आते हैं. इसके साथ ही ये सभी गूगल टीवी OS पर काम करता है. यह बेजल-लेस डिजाइन से लैस हैं. इन्हें बजट रेंज में लॉन्च किया गया है. तो चलिए जानते हैं AKAI TV की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में.
AKAI 4K QLED Google TV की कीमत और उपलब्धता:
AKAI 4K QLED TV की शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है. इसे रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध कराया जाएगा. इनके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।
KAI 4K QLED Google TV के फीचर्स:
यह 4K या Ultra HD रेजोल्यूशन के साथ आते हैं. इन टेलिविजन में LCD के साथ क्वांटम डॉट एलईडी बैकलाइट फीचर दिया गया है. यह BT.2020 कलर गैमुट उपलब्ध कराता है. यह HDR प्लेबैक सपोर्ट करता है जिसमें HLG और डॉल्बी विजन शामिल है. ये बेहतर कंट्रांस्ट और ब्राइटनेस के साथ आते हैं.
इसका डिजाइन बेजल-लेस है. वहीं, इसका कैबिनेट मैटेलिक है. इसमें ऑडियो को बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी एटमस दिया गया है जो 3D सराउंड साउंड का फील देती है. यह गूगल टीवी सॉफ्टवेयर पर काम करता है और इसमें 10 हजार से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस दिया गया है. आप टीवी को वॉयस कमांड के जरिए भी एक्सेस कर सकते हैं. इसके जरिए आप चैनल स्विचिंग और सेटिंग एडजस्ट कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3x HDMI 2.0 पोर्ट्स और 2x USB 3.0 पोर्ट्स दिए गए हैं. इसके साथ आप सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, हार्ड ड्राइव्स, साउंडबार्स, रिसीवर्स और गेमिंग कंसोल्स कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें आप अपने फोन या दूसरी डिवाइसेज को टीवी में कास्ट कर सकते हैं.