menu-icon
India Daily

मात्र 301 रुपये में 10 फोन में चलाएं सुरफास्ट इंटरनेट, ये है आसान तरीका!

Airtel Wireless Hotspot Device:  Airtel की वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस के जरिए आप एक साथ 10 फोन्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको 301 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Airtel Wireless Hotspot Device

Airtel Wireless Hotspot Device: आज के समय में इंटरनेट बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. घर में अगर 10 लोग हैं तो 10 के 10 अलग-अलग रिचार्ज कराते है. इससे भी मंथली खर्च काफी ज्यादा हो जाता है. अगर हर महीने ये लोग 250 रुपये का भी रिचार्ज कराएं तो भी 2,500 रुपये खर्च हो जाते हैं. ऐसे में यह खर्चा बहुत ज्यादा लगने लगता है. अगर आप चाहें तो इस खर्च को कम कर सकते हैं. यह काम आप Airtel वाई-फाई डिवाइस की मदद से कर पाएंगे, चलिए जानते हैं. 

Airtel वाई-फाई डिवाइस: अमेजन पर Airtel DigitalTV E5573Cs-609 डिवाइस उपलब्ध है जिसकी कीमत 2,799 रुपये है. यह एक वायरलेस हॉटस्पॉट सिंगल बैंड वाई-फाई डिवाइस है. एक बार पैसा देकर आप हमेशा के अलग-अलग रिचार्ज से छुटकारा पा सकते हैं. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. 

यह डिवाइस प्रीपेड और पोस्टपेड सिम दोनों के साथ कंपेटिबल है. इसके साथ 10 वाई-फाई इनेबल्ड डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है जिनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट्स, स्मार्ट टीवी समेत कई अन्य डिवाइसेज शामिल हैं. आप इसके साथ अपने घर को 4G Wi-Fi नेटवर्क में तब्दील कर सकते हैं. यह बेहद ही पोर्टेबल डिवाइस है जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं. इसमें दमदार बैटरी दी गई है जो एक बार के चार्ज में 6 घंटे तक चल सकती है. इसे कनेक्ट करना भी काफी आसान है. इसका वाई-फाई कवरेज एरिया काफी ज्यादा है. यह विंडोज 7 पर काम करता है. 

इसमें अगर आप प्रीपेड सिम डालते हैं तो आप 301 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं. इस प्लान की वैधता आपके नॉर्मल प्लान जितनी ही होगी. इसमें 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसके साथ Wynk Music Premium का एक्सेस भी दिया जा रहा है. 301 रुपये के अलावा भी कई सारे प्लान्स हैं जिन्हें आप रिचार्ज करा सकते हैं।