menu-icon
India Daily

एयरटेल ने दिया यूजर्स को झटका, इस दिन से बढ़ने जा रहे हैं टैरिफ प्लान्स के दाम

Airtel Plans Price Hike: अगर आप Airtel यूजर हैं तो आपको यह खबर सुनकर झटका लग सकता है. दरअसल, जियो ने गुरुवार को टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी जिसके बाद अब एयरटेल ने भी प्लान्स की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. 3 जुलाई से कई प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा. किस प्लान की कीमत कितनी बढ़ेगी, चलिए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Airtel Plans Price Hike
Courtesy: Canva

Airtel Plans Price Hike: टेलिकॉम कंपनी Airtel ने हाल ही में अपने टैरिफ प्लान्स को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. वहीं, अब Airtel ने भी अपने यूजर्स को झटका दिया है. बता दें कि एयरटेल भी अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) को 300 रुपये से ऊपर ले जाना है. इससे कंपनी के रेवन्यू में बढ़ोतरी होगी और नेटवर्क टेक्नोलॉजी समेत स्पेक्ट्रम में निवेश करना आसान हो जाएगा. 

बता दें कि एयरेटल अपने प्लान्स की कीमत 3 जुलाई 2024 से बढ़ाएगी. प्लान्स की कीमत हर सर्कल में बढ़ाई जाएगी. अब कौन-सा प्लान कितने में मिलेगा और क्या बेनिफिट्स दिए जाएंगे चलिए जानते हैं. 

इन प्रीपेड प्लान्स की बढ़ जाएगी कीमत: 

अनलिमिटेड वॉयस प्लान्स: 

  • 179 रुपये वाला प्लान 199 रुपये में मिलेगा जिसमें 28 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे. 

  • 455 रुपये वाला प्लान 509 रुपये में मिलेगा जिसमें 84 दिन की वैधता के साथ 6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे. 

  • 1799 रुपये वाला प्लान 1999 रुपये में मिलेगा जिसमें 365 दिन की वैधता के साथ 24 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे. 

डेली डाटा प्लान्स: 
265 रुपये वाला प्लान 299 रुपये में, 299 रुपये वाला प्लान 349 रुपये में, 359 रुपये वाला प्लान 409 रुपये में, 399 रुपये वाला 449 रुपये में, 479 रुपये वाला 579 रुपये में, 549 रुपये वाला 649 रुपये में, 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये में, 839 रुपये वाला प्लान 979 रुपये में और 2999 रुपये वाला प्लान 3599 रुपये में दिया जा रहा है. इनके साथ डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. 

डाटा एड-ऑन: 
19 रुपये के प्लान की वैधता 1 दिन की है और इसमें 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है जिसे अब 22 रुपये में रिचार्ज कराया जाएगा. वहीं, 29 रुपये के प्लान की वैधता 1 दिन की है जिसमें 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसे अब 33रुपये में रिचार्ज कराया जाएगा. इसके अलावा 65 रुपये की वैधता आपके मौजूदा प्लान जितनी है जिसमें 4 जीबी डाटा दिया जाएगा. इसकी कीमत अब 77 रुपये हो गई है. 

इन पोस्टपेड प्लान्स की बढ़ जाएगी कीमत: 

399 रुपये का प्लान 449 रुपये में, 499 रुपये वाला प्लान 549 रुपये में, 599 रुपये वाला प्लान 699 रुपये में और 999 रुपये वाला प्लान 1199 रुपये में मिलेगा. इनमें 190 जीबी तक डाटा रोल ओवर, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन समेत कई सब्सक्रिप्शन भी दिए जा रहे हैं.