TRAI Data: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में जनवरी 2025 में टेलिकॉम कंपनियों के लिए यूजर फ्लो और घाटे को दिखाते हुए नए आंकड़े पेश किए हैं. TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल और जियो के साथ एक बार फिर से लाखों यूजर्स जुड़े हैं. वहीं, बीएसएनएल और वीआई दोनों का यूजर बेस घटा है. कुल मिलाकर, भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है जो हर महीने 0.55 प्रतिशत की वृद्धि है.
नई रिपोर्ट आने के बाद भारत में मोबाइल यूजर्स 1156000000 हो गए हैं. खासतौर से, इस रिपोर्ट में अब मोबाइल कैटेगरी के तहत 5G यूजर्स की गिनती शामिल की गई है, जो कि फिक्स्ड वायरलाइन के तहत इसकी पिछली लिस्ट में एक बड़ा बदलाव कहा जा सकता है.
जनवरी महीने में, एयरटेल ने 1650000 नए यूजर को एड किया है. वहीं, जियो की बात करें तो इस कंपनी ने 680000 नए यूजर्स एड किए हैं दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिसके लगभग 13 लाख यूजर कम हो गए. बीएसएनएल की बात करें तो कंपनी ने लगभग 1,50,000 यूजर खो दिए.
600,000 से ज्यादा नए ग्राहक जुड़ने के साथ, जियो का मार्केट शेयर 40.46 प्रतिशत हो गया जिससे इसके कुल यूजर 46.58 करोड़ हो गए. एयरटेल दूसरे स्थान पर है जिसका मार्केट शेयर 33.61% हो गया. इसका कुल यूजर बेस 386900000 से ज्यादा हो गया है.
वीआई की बात करें तो इसका मार्केट शेयर घटकर 17.89% रह गया. अब इनके बाद कंपनी का यूजर बेस्ट 205900000 रह गया है. बीएसएनएल के पास 7.95% का मामूली मार्केट शेयर है जो 91500000 यूजर्स के बराबर है. कुल मिलाकर, भारत में 91.96% मोबाइल ग्राहक अब प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के पास हैं.