Airtel Prepaid Plan: एयरटेल ने पिछले साल जुलाई में अपने प्लान्स की कीमत में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी. अब कंपनी के पास कुछ ऐसे प्लान भी हैं जो दूसरी कंपनियों से बेहतर हैं. एयरटेल का एक प्लान BSNL के प्लान से बेहतर है. इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैधता दी जा रही है और साथ ही दैनिक डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है.
एयरटेल का 84 दिन का प्लान: इसकी कीमत 979 रुपये है और इसमें 84 दिन की वैधता दी जा रही है. इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है. यूजर 5G सर्विसेज के उपलब्ध होने पर अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ-साथ 2GB का दैनिक हाई-स्पीड डाटा का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा Xstream Play की फ्री मेंबरशिप दी जा रही है और साथ ही कई स्ट्रीमिंग ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा.
एयरटेल एक और आकर्षक 84 दिन का प्लान उपलब्ध करा रहा है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा है. इस प्रीपेड प्लान के साथ, यूजर पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डाटा का लाभ मिलता हैं. इसके अलावा, यूजर को Amazon Prime का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है जिससे वे प्लान के खत्म होने तक Amazon Prime Video पर अपनी पसंदीदा सीरीज और फिल्में स्ट्रीम कर सकते हैं.
Apple ने नए यूजर के लिए एडवांस्ड डाटा प्रोटेक्शन (ADP) ऑप्शन को बंद करके अपने एन्क्रिप्शन फीचर के बारे में फैसला लिया है. यह फैसला यूके सरकार के एक आदेश के बाद लिया गया है जिसमें कंपनी को यूजर डाटा के एक्सेस के लिए बैकडोर लागू करने का आदेश दिया गया है.