Airtel Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन खास प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स को केवल सीमित समय के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. फेस्टिवल ऑफर्स के तहत, Airtel ने इन प्लान्स को कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के साथ पेश किया है. इनमें OTT स्ट्रीमिंग सर्विसेज समेत काफी कुछ शामिल है. इस लिस्ट में 979 रुपये, 1029 रुपये और 3599 रुपये के प्लान शामिल हैं. कुछ इसी तरह का ऑफर इससे पहले जियो ने भी पेश किया है. यहां क्लिक कर आप जियो के प्लान्स की डिटेल्स पढ़ सकते हैं.
Airtel ने यह भी साफ किया है कि यह नए स्पेशल प्रीपेड प्लान केवल कुछ दिनों के लिए ही उपलब्ध होंगी. कंपनी का कहना है, "केवल 6 दिनों के लिए, 6 सितंबर से 11 सितंबर 2024 तक, सीमित अवधि के फेस्टिव ऑफर से यूजर्स को 979 रुपये, 1029 रुपये और 3599 रुपये के 3 क्यूरेटेड पैक में कई बेनिफिट्स मिलेंगे.
इस लिस्ट में पहला प्लान 979 रुपये का है. इसमें 2 जीबी डाटा दिया जाएगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. वहीं, Xstream प्रीमियम पर 22+ OTT का बेनिफिट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध रहेगा. इसके साथ 10 जीबी का डाटा कूपन दिया जा रहा है जो केवल 28 दिन के लिए ही वैध रहेगा.
दूसरा प्लान 1029 रुपये का है. इसमें हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ और डिज्नी+हॉटस्टार का एक्सेस दिया जा रहा है. वहीं, Xstream प्रीमियम पर 22+ OTT का बेनिफिट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध रहेगा. इसके साथ 10 जीबी का डाटा कूपन दिया जा रहा है जो केवल 28 दिन के लिए ही वैध रहेगा.
तीसरा प्लान 3599 रुपये का है. इसमें हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है. वहीं, Xstream प्रीमियम पर 22+ OTT का बेनिफिट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. यह प्लान 365 दिनों के लिए वैध रहेगा. इसके साथ 10 जीबी का डाटा कूपन दिया जा रहा है जो केवल 28 दिन के लिए ही वैध रहेगा.