menu-icon
India Daily

ऑडियो सेगमेंट में होगा बड़ा अपडेट, AirPods Max 2 भी देगा दस्तक!

AirPods Max 2 Launch: एप्पल ग्लोटाइम इवेंट में सिर्फ फोन्स ही नहीं बल्कि AirPods Max 2 को भी लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे जो इसकी ऑडियो क्वालिटी को कमाल का बना देंगे. यह 2020 में लॉन्च हुए AirPods Max का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा. चलिए जानते हैं सभी संभावित फीचर्स.

auth-image
Edited By: India Daily Live
AirPods Max 2 Launch
Courtesy: Apple

AirPods Max 2 Launch: Apple Event के दौरान आईफोन और एप्पल वॉच के अलावा AirPods Max 2 भी लॉन्च किया जा सकता है जो 2020 में लॉन्च हुए AirPods Max का सक्सेसर होगा. ये डिवाइस बेहतर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और शानदार ऑडियो की सुविधा उपलब्ध कराएगी. AirPods Max 2 के अलावा, कंपनी iPhone 16 सीरीज और स्टैंडर्ड AirPods का अपग्रेडेड वेरिएंट भी लॉन्च करने का प्लान कर रही है.

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार, AirPods Max 2 Apple इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. AirPods Max पर बेहतर ANC और बेहतर ऑडियो का एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा, यह डिवाइस यूएसबी टाइप-सी पर स्विच करेगी जिससे लाइटनिंग पोर्ट का ऑप्शन खत्म हो जाएगा. हालांकि, यह क्लियर नहीं है कि iPhone निर्माता AirPods Max के अपग्रेडेड वर्जन के साथ डिजाइन या कलर में कोई बदलाव करेगा या नहीं.

ये डिवाइसेज भी होंगे लॉन्च: 

गुरमन के अनुसार, Apple के AirPods लाइनअप में अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च किए जाएंगे. इसमें बेस AirPods में कुछ नए प्रोडक्ट शामिल हैं. लो-एंड AirPods 4 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. AirPods Pro (सेकेंड जनरेशन) को लेकर कहा जा रहा है कि इसे अगले साल से अपडेट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. 

2025 में, Apple केस डिजाइन के साथ-साथ ईयरबड्स को एक नया लुक दे सकता है. वहीं, ऑडियो क्वालिटी को भी बेहतर किया जा सकता है. आईफोन 16 सीरीज की बात करें तो इस सीरीज के तहत 4 फोन्स लॉन्च किए जाएंगे जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे. इन डिवाइसेज के अलावा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18, watchOS 11, visionOS 2 और macOS Sequoia को भी पेश किया जा सकता है.