menu-icon
India Daily

ट्रिप पर भी साथ ले जा सकते हैं ये Air Cooler, कीमत मोबाइल रिचार्ज से भी कम; मिलेगी शिमला जैसी हवा!

Air Cooler Under 600: Air Cooler खरीदना है तो हम आपको एक बेहद ही किफायती ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं. ये ऑफर अमेजन पर दिया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Air Cooler Under 600
Courtesy: Amazon

Air Cooler Under 600: गर्मियों ने दस्तक दी है और हर कोई एसी-कूलर निकालने की तैयारी कर रहा है. कई लोगों का बजट बहुत ज्यादा नहीं होता है जिसके चलते उन्हें बिना एसी-कूलर के ही गुजारा करना पड़ता है. हालांकि, अमेजन बजट यूजर्स के लिए भी कई प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है. अगर आपका बजट 600 रुपये तक का है तो यहां से आप एक पोर्टेबल एयर कूलर खरीद सकते हैं जिसे आप अपने साथ कहीं ले भी जा सकते हैं.

RKVILLA Portable Air Cooler Fan की कीमत: इस एयर कूलर की कीमत 999 रुपये है लेकिन इसे 40% डिस्काउंट के साथ 599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह वॉटर टैंक और यूएसबी चार्जिंग केबल के साथ आता है. 

RKVILLA Portable Air Cooler Fan की खासियतें:

यह 3-इन-1 फंक्शन के साथ आता है. इसमें फैन, ह्यूमिडिफायर और एयर प्यूरीफायर दिया गया है. यह फ्रेश एयर देता है. इसमें अलग-अलग फैन स्पीड्स और कूलिंग मोड्स के साथ एडजस्टेबल कूलिंग की सुविधा है, जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार एक्सपीरियंस को कस्टमाइज कर सकते हैं. 

इसके साथ ही, इसमें एक पानी का टैंक है जिसे आप ठंडे पानी से भर सकते हैं जिससे कूलिंग परफॉर्मेंस में सुधार होता है. आप ज्यादा ठंडी हवा के लिए बर्फ भी डाल सकते हैं. इसका USB चार्जिंग फीचर इसे पोर्टेबल बनाता है. इससे यह पावर बैंक, लैपटॉप या वॉल एडेप्टर की मदद से आसानी से काम कर सकता है. इसके अलावा, इसका डिजाइन काफी एनर्जी एफिशियंट है. यह कम पावर खर्च करता है. यह काफी हल्के और मजबूत हैंडल के साथ आता है.