menu-icon
India Daily

Air Cooler हो गया इतना सस्ता, तपती गर्मी आने से पहले खरीद लें, यहां चेक करें डिटेल्स

गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही एयर कूलर की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है. अगर आप भी इस बार एक नया कूलर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर कई बेहतरीन ब्रांड्स के एयर कूलर्स पर 50% से अधिक की छूट दी जा रही है. साथ ही, बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठाकर आप और भी बचत कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Air Cooler has become so cheap, buy it before the scorching heat arrives.
Courtesy: Pinterest

Coolers on Discount: गर्मी के मौसम की आहट के साथ ही एयर कूलर की डिमांड बढ़ने लगी है. अगर आप भी नया एयर कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही समय है. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 50% से ज्यादा की छूट के साथ एयर कूलर उपलब्ध हैं. यही नहीं, कई बैंकों के कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा दिया जा रहा है.

आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में.

1. Livpure Air Cooler - 65 लीटर

अगर आप एक बड़ा और दमदार एयर कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Livpure 65 लीटर एयर कूलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है;

  • डिस्काउंट: 53%  
  •  कीमत: ₹8,399 (एमआरपी ₹18,000)  
  • वारंटी: 2 साल  

फीचर्स 

  • इन्वर्टर कम्पैटिबल  
  • एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स  
  • आइस चैंबर  
  • 588 स्क्वायर फीट कूलिंग कवरेज  
  • थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन  

2. Havells Air Cooler - 36 लीटर

अगर आप छोटे कमरे या ऑफिस के लिए एक किफायती और कॉम्पैक्ट कूलर चाहते हैं, तो Havells 36 लीटर एयर कूलर एक अच्छा विकल्प है. 

  • डिस्काउंट: 52%  
  • कीमत: ₹6,990 (एमआरपी ₹14,590)  
  • वारंटी: 1 साल  

फीचर्स

  • 294 स्क्वायर फीट कूलिंग कवरेज  
  • 3 स्पीड सेटिंग  
  • इन्वर्टर कम्पैटिबल  
  • थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन  

3. Crompton Air Cooler - 55 लीटर

अगर आपको मिड-रेंज का कूलर चाहिए जो ज्यादा बड़े रूम को ठंडा कर सके, तो Crompton 55 लीटर एयर कूलर एक बेहतरीन चॉइस है;

  • डिस्काउंट:51%  
  • कीमत: ₹10,199 (एमआरपी ₹20,990)  
  •  वारंटी: 1 साल  

फीचर्स  

  • ह्यूमिडिटी कंट्रोल  
  • ऑटो ड्रेन सिस्टम  
  • मोटर विद ओवरलोड प्रोटेक्शन  
  • इन्वर्टर कम्पैटिबल  

डिस्काउंट का पूरा फायदा उठाएं!  

अगर आप इन ऑफर्स का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, तो बैंक कार्ड डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. ये डील्स सीमित समय के लिए हैं, इसलिए गर्मियों से पहले ही अपने लिए एक नया एयर कूलर खरीद लें. गर्मियों में कूलर की कीमतें बढ़ जाती हैं और कई मॉडल स्टॉक से बाहर हो जाते हैं. ऐसे में यह सबसे सही समय है जब आप बेस्ट क्वालिटी एयर कूलर को भारी छूट पर खरीद सकते हैं.