AC कर दिया है बंद लेकिन नहीं किए ये 5 जरूरी काम? झेलनी पड़ेगी दिक्कत

AC Tips: अगर आपके घर में एसी है तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. एसी को बंद करते समय आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा जिससे अगले सीजन में एसी ऑन करते समय आपको कई दिक्कत न आए.

Freepik
India Daily Live

AC Tips: सर्दियों धीरे-धीरे दस्तक दे रही हैं और लोगों ने घर में कूलर और एसी बंद कर दिए हैं. कूलर का पानी सुखाकर उसे साफ कर बंद किया होगा जिससे वो खराब न हो, लेकिन क्या इतना ही ध्यान आपने एसी का भी दिया है? बता दें कि अगर एसी को बंद करते समय ध्यान न दिया जाए तो आपके एसी को नुकसान हो सकता है और जब अगले सीजन में आप इसे वापस ऑन करें तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. 

अगर आपने एसी का इस्तेमाल बंद कर दिया है, तो कुछ जरूरी काम हैं जिन्हें करने की जरूरत है, वरना अगली बार जब आप इसे चलाना चाहेंगे, तो आपको समस्या हो सकती है. एसी बंद करने से पहले ये काम जरूर कर लें.

1. कूलिंग कॉइल की जांच:

एसी के अंदर कूलिंग कॉइल होते हैं, जो गर्म हवा को ठंडा करती है. अगर ये गंदे हो जाते हैं, तो कूलिंग क्षमता कम हो जाती है. इसलिए इनकी सफाई करना बहुत जरूरी है.

2. एसी के बाहरी यूनिट की सफाई:

बाहरी यूनिट में अक्सर धूल, पत्ते और अन्य गंदगी जमा हो जाती है, जो एसी की क्षमता को प्रभावित कर सकती है. इसे समय-समय पर साफ करना जरूरी है.

3. गैस लीक की जांच:

अगर एसी में कूलेंट गैस की कमी है, तो इसकी कूलिंग क्षमता कम हो सकती है. यह चेक करना बेहद जरूरी है कि कहीं एसी की गैस लीक तो नहीं हो रही है.

4. एसी को सर्विसिंग कराना:

एसी की रेगुलर सर्विसिंग से यह सुनिश्चित होता है कि एसी सही से काम कर रहा है और इसमें किसी भी तरह का टेक्नीकल इश्यू नहीं है. 

5. एसी को ढक कर रखना:

अगर आप लंबे समय के लिए एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो इसे किसी कवर से ढककर रखें जिससे उसमें धूल या पानी न जाए.

इन सभी बातों का ध्यान रखने से आप गर्मी के दिनों में अपने एसी का मैक्सिमम फायदा उठा सकते हैं और हर तरह की टेक्नीकल समस्या से बच सकते हैं.