menu-icon
India Daily

चौंका देगा AI का यह कारनामा! व्यक्ति ने अपने पिता की फेक आवाज में रिकॉर्ड किया मैसेज, वीडियो हो रहा वायरल

व्यक्ति ने अपने पिता की फेक आवाज को फिर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया. यह इमोशनल वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
AI Fake voice

हाइलाइट्स

  • AI से बनाई अपने पिता की फेक आवाज
  • अपनी मां को दिया क्रिसमस का तोहफा

AI को लेकर एक मामला सामने आया है जिसने चौंका दिया है. दरअसल, अमेरिका के एक व्यक्ति ने अपनी मां को क्रिसमस का अहम तोहफा दिया है. व्यक्ति ने अपने पिता की फेक आवाज को फिर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया. यह इमोशनल वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 5.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. 

AI ने की मदद:

यह पहली बार नहीं है जब हमने AI को लोगों की मदद करते हुए देखा है. इससे पहले भी कुछ मामले सुनने में आते रहे हैं. बार्ड और चैटजीपीटी जैसे जेनरेटिव AI मॉडल ने लोगों के जीवन को आसान बनाना शुरू कर दिया है. 

अपने पिता की आवाज में मैसेज किया रिकॉर्ड:
द कंटेंट गाइ के कंटेंट क्रिएटर 27 वर्षीय फिलिप विलेट ने अपने दिवंगत पिता, जॉन विलेट को इमोशनल ट्रीब्यूट दिया है. इनकी मृत्यु 2022 में हो गई थी. फिलिप ने एक स्पेशल क्रिसमस गिफ्ट तैयार करने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल किया. 

इलेवनलैब्स के टेक्स्ट-टू-स्पीच सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए, फिलिप ने अपने पिता की आवाज को डिजिटल तौर पर फिर से बनाने की कोशिश की. फिलिप ने अपनी मां के लिए AI वॉयस का इस्तेमाल कर मैसेज रिकॉर्ड किया. यह मैसेज जॉन विलेट की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है. इसमें आवाज के लिए डिजिटल सिमुलेशन शामिल है.

वीडियो बुक ने उस इमोशनल मोमेंट को कैप्चर किया है और जब उनकी मां ने अपनी पति की आवाज में वो मैसेज सुना तो वो बेहद ही इमोशनल हो गई. फिलिप ने बताया कि जब प्रोग्राम ने उनकी आवाज में मैसेज कहा तो उनका पूरा शरीर ठंडा पड़ गया. AI एक ऐसा जरिया है जिससे आज कई काम आसान किए जा रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि AI का अगर सही इस्तेमाल किया जाए तो यह भविष्य में काफी मददगार साबित हो सकता है.