AI Fraud Security Tips: खतरनाक होता जा रहा है AI, बचने के लिए आज से ही शुरू कर दें ये 4 काम
अगर आप Generative AI पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह आपके निजी डाटा को चुरा सकता है. चलिए जानते हैं इससे कैसे बचें.
AI Fraud Security Tips: OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini का जमाना चल रहा है. इसे और भी एडवांस बनाया जा रहा है. लेकिन इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जो आपको चिंता में डाल सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्चर्स AI Worms बना रहे हैं जो यूजर का निजी और प्राइवेट डाटा चुरा सकते हैं. साथ ही AI सिस्टम के सिक्योरिटी मेजर्स को तोड़ सकते हैं.
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, टेक्नियन-इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंटुइट के रिसर्चर ने 'Morris II' नाम का एक पहला जनरेटिव AI वार्म बनाया है जो डाटा चुरा सकता है. यह डिवाइस में मैलवेयर भी डाल सकता है. यह वार्म यूजर को नए तरह से साइबर अटैक में फंसाएगा. यह तरीका पहले नहीं देखा गया होगा. इस तरह के मामले पहले भी आते हैं और यह संकेत है कि आगे भी आएंगे. AI आधारित साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
1. अपनी सेंसिटिव जानकारी AI चैटबॉट्स के साथ शेयर न करें: आपको गलती से भी अपनी कोई भी निजी या सेंसिटिव जानकारी AI चैटबॉट के साथ शेयर नहीं करनी है. आजकल लोग AI चैटबॉट्स पर इतने ज्यादा निर्भर हो गए हैं कि चाहें ईमेल लिखना हो या कोई ट्रिप प्लान करनी हो, सभी काम यहीं से करने लगे हैं. ये आपकी जिंदगी तो आसान बनाते हैं लेकिन आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खतरा भी होते हैं. Google, Microsoft और OpenAI जैसी कंपनियां तो आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल नहीं करेंगी लेकिन हैकर्स ऐसा कर सकते हैं.
2. ऑनलाइन क्या शेयर कर रहे हैं, इसका ध्यान रखना जरूरी: ऑनलाइन दुनिया कितनी एक्साइटिंग लगती है ये तो हम जानते हैं लेकिन सबकुछ ऑनलाइन शेयर कर देना ये गलत है. आप सोशल मीडिया अकाउंट्स पर या फिर ऑनलाइन क्या शेयर कर रहे हैं इसका ख्याल आपको रखना होगा. आप जो फोटो शेयर करते हैं और जो डाटा शेयर करते हैं वो हैकर्स के लिए किसी ट्रेनिंग मॉडल से कम नहीं है. AI के जरिए आपकी फोटो-वीडियो को मॉर्फ किया जा सकता है.
3. ऑनलाइन एक्टिविटी को ध्यान रखें: आप ऑनलाइन जो भी एक्टिविटी कर रहे हैं उसका पूरा ख्याल रखें. जो भी आप शेयर करते हैं उसका इस्तेमाल कर हैकर्स एक नेगेटिव नैरिटिव बना सकते हैं और उसे लोगों में फैलाने का काम कर सकते हैं.
4. मजबूत पासवर्ड: ये तो हम आपको हमेशा बताते आए हैं कि आपको हमेशा अपने अकाउंट्स को स्ट्रॉन्ग पासवर्ड से लैस रखना चाहिए. कमजोर पासवर्ड आपके अकाउंट की हैकिंग की वजह बनते हैं. हालांकि, आजकल AI इतना तेज हो गया है कि वो मजबूत पासवर्ड को भी चुटकियों में क्रैक कर लेता है. PassGAN एक ऐसा AI मॉडल है जो मजबूत पासवर्ड को भी क्रैक कर लेता है. इस मॉडल को लीक्ड डाटाबेस में मिले कई रियल पासवर्ड्स के साथ ट्रेन किया गया है. ऐसे में आपको मजबूत से भी ज्यादा मजबूत पासवर्ड चुनना होगा.