WhatsApp down: शनिवार 12 अप्रैल की शाम मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप सर्वर में बड़ी तकनीकी खराबी सामने आई. इस दौरान कई यूजर्स को मैसेज सेंड करने और इमेज डाउनलोड करने में दिक्कत आई. वहीं सुबह यूपीआई प्लेटफॉर्म में भी व्यवधान दर्ज किया गया था जिससे डिजिटल लेनदेन प्रभावित हुआ था.
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे व्हाट्सएप पर 460 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. इनमें से 81 प्रतिशत यूजर्स ने बताया कि उनके संदेश डिलीवर नहीं हो रहे हैं. कुछ यूजर्स ने शिकायत की, "वे अपना स्टेटस अपडेट नहीं कर पा रहे हैं या स्टोरी नहीं जोड़ पा रहे हैं. कुछ ने यह भी कहा, "वे ऐप में लॉग इन नहीं कर पा रहे है.' व्हाट्सएप की ओर से इस व्यवधान पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. WHATSAPP सर्वर डाउन होते ही ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स शेयर किए.
Everyone rushes to Twitter to see if WhatsApp is down!#WhatsAppDown pic.twitter.com/XqpjZ54tpu
— Kumar M (@OldYaade) April 12, 2025
फरवरी में भी आई थी खराबी
इससे पहले, 28 फरवरी को भी व्हाट्सएप में वैश्विक स्तर पर रुकावट आई थी. उस समय डाउनडिटेक्टर ने 5,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की थीं, जिनमें अधिकांश मैसेज डिलीवरी की समस्या से संबंधित थीं. भारत में 530 मिलियन से अधिक और विश्व भर में करीब 3 बिलियन लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं.
UPI सेवाएं भी प्रभावित
व्हाट्सएप के साथ-साथ UPI आधारित ऐप्स में भी शनिवार को व्यवधान देखा गया. यूजर्स ने डिजिटल भुगतान करने में असुविधा की शिकायत की. पिछले 30 दिनों में यह भारत में UPI की तीसरी बड़ी रुकावट थी, जिसने ऑनलाइन लेनदेन पर निर्भर लोगों को परेशान किया।