Elon Musk Take On To Microsoft: टेस्ला और X के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में गूगल के AI चैटबॉट Gemini पर निशाना साधा था. अब इनका फोकस गूगल से हटकर माइक्रोसॉफ्ट पर आ गया है. X पोस्ट के जरिए एलन मस्क ने बताया कि उन्होंने एक नया लैपटॉप खरीदा है लेकिन वो नई डिवाइस में लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कंपनी को टैग करते हुए कहा कि यह सही नहीं है.
एलन मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए निराशा व्यक्त की और कहा कि बिना माइक्रोसॉफ्ट का अकाउंट बनाएं उन्हें लैपटॉप मेैं साइन इन करने नहीं दिया जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने का मतलब है कि कंपनी को कंप्यूटर का AI एक्सेस दे देना. यह सही नहीं है. मस्क का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने वाला स्टेप स्किप करने का फीचर दिया जाना चाहिए. यहां देखें ट्वीट:
This is not cool of @Microsoft https://t.co/nEudJ0nffQ
— Elon Musk (@elonmusk) February 25, 2024
बता दें कि Microsoft स्मूद यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर सिक्योरिटी के लिए यूजर्स को विंडोज में लॉगइन करने कहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर यूजर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन-इन करते हैं तो उन्हें कई कस्टमाइज सेटिंग्स, अनऑथराइज्ड सेटिंग्स समेत अन्य फीचर्स का एक्सेस दिया जाता है.
एलन मस्क के पोस्ट के बाद लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कई लोग मस्क से सहमित दिखा रहे हैं. तो कई लोगों को कहना है कि क्या मस्क अपना खुद का X लैपटॉप लाने का प्लान कर रहे हैं.
हालांकि, देखा जाए तो जब भी एलन मस्क किसी प्रोडक्ट पर निशाना साधते नजर आते हैं तो उसके बाद अपने ही प्रोडक्ट का ऐलान कर देते हैं. अगर इस बार भी ऐसा होता है तो शायद कुछ दिनों में X लैपटॉप की घोषणा हो सकती है.