Adani Paytm Deal: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने 28 मई को अहमदाबाद में गौतम अडानी के ऑफिस में इस मामले को लेकर मुलाकात की. अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो अडानी ग्रुप फिनटेक क्षेत्र में गूगल पे, फोनपे और मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल के साथ कड़े कॉम्पेटीशन में उतर सकती है.
गौतम अडानी को वन97 में निवेशक के तौर पर लाने के लिए बातचीत चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार, कैटालिस्ट एडवाइजर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बिनॉय पारिख ने कहा, "पेटीएम जिस फाइनेंशियल स्ट्रेस और परेशानियों से गुजर रहा है उसे मजबूती तभी मिलेगी जब कंपनी का ऑपरेशन स्टेबल होगा. अडानी के लिए, पेटीएम के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म को अपने अलग-अलग बिजनेस में इंटीग्रेट करना उसे और मजबूत बनाएगा.” हालांकि, पेटीएम ने इन सभी कयासों पर यह कहते हुए पूर्णविराम लगा दिया है कि ये सिर्फ कयास हैं और हम ऐसा कुछ करने नहीं जा रहे हैं.
बता दें कि अडानी ग्रुप डिजिटल पेमेंट सर्विसेज में विस्तार करने पर विचार कर रहा है. यह कदम, ग्रुप की स्ट्रेटजी का ही एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) नेटवर्क में अपनी उपस्थिति को बढ़ाना है. कहा जा रहा है कि अडानी इस ऐप के जरिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग की पेशकश भी कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस ऐप के बारे में.
अडानी वन ऐप क्या है?
अदानी वन प्लेटफॉर्म ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग की सुविधा देता है, जिसमें स्पेशल ऑफर, डिस्काउंट और कम फेयर की जानकारी दी जाती है.
इसमें फ्लाइट स्टेटस सर्विस मिलती है जो यात्रियों को फ्लाइट के आने जाने के समय की जानकारी देगी. इसके साथ ही फ्लाइट नंबर, गेट नंबर, टर्मिनल और शेड्यूल में किसी भी बदलाव को ट्रैक कर सकते हैं. यह सुविधा अदानी वन मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है, जिसमें डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल हैं.
यात्री ड्यूटी-फ्री शॉपिंग कर सकते हैं. यह सर्विस कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर ही उपलब्ध है.
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लोग टैक्सी सर्विस और ऐप-आधारित टैक्सी सर्विस के बीच चुन सकते हैं.
इस ऐप से ट्रेन बुकिंग, लाउंज एक्सेस और पॉर्टर सर्विस का भी लाभ लिया जा सकेगा.