Acer Smartphone Launch: Acer Super ZX और Super ZX Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों फोन्स में कई खासियतें दी गई हैं जिनमें 5000mAh की बैटरी, एंड्रॉइड 15, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर/मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा शामिल है. इन दोनों फोन्स की कीमत और फीचर्स क्या हैं, आइए जानते हैं.
एसर सुपर ZX, सुपर ZX प्रो की कीमत: सुपर ZX की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये है. यह 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, प्रो वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये से शुरू होती है. यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है. इनकी सेल अमेजन के लिए 25 अप्रैल से शुरू की जाएगी.
एसर सुपर ZX की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. वहीं, एसर सुपर ZX प्रो में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. दोनों ही फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करते हैं.
Acer Super ZX में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. वहीं, फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. Acer Super ZX Pro में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. वहीं, फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.
दोनों ही फोन्स में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. बेस वेरिएंट में IP50 रेटिंग और प्रो वेरिएंट में IP64 रेटिंग है.